Thomas Cup 2022: भारत ने पहली बार जीता खिताब. (PTI)
नई दिल्ली. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने नया इतिहास बना दिया है. पुरुष टीम ने पहली बार थॉमस कप (Thomas Cup) पर कब्जा किया. टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी. उसने 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया. यानी भारत ने उसे कोई मौका नहीं दिया. मुकाबले से पहले खिलाड़ी भारत माता की जय का नारा लगाकर कोर्ट पर उतरे थे. लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत ने सिंगल्स के मुकाबले जीते. वहीं सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने डबल्स का मुकाबला जीतकर बड़ा कारनामा किया. इससे पहले टीम ने सेमीफाइनल में 2016 के चैंपियन डेनमार्क को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से मात दी थी. वहीं क्वार्टर फाइनल में 5 बार के चैंपियन मलेशिया को शिकस्त दी थी.
जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास. भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश उत्साहित है. हमारी शानदार टीम को बधाई और शुभकामना. यह जीत दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी. वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैडमिंटन टीम को एक करोड़ रुपए के इनाम दिए जाने की घोषणा की. बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इससे पहले भी वर्ल्ड लेवल पर कई यादगार प्रदर्शन किए हैं.
Bharat mata ki jai 🇮🇳💪#TUC2022#ThomasCup2022#ThomasUberCups#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/XtgvVh7kkS
— BAI Media (@BAI_Media) May 15, 2022
टीम की अद्वितीय उपलब्धि
अनुराग ठाकुर ने साेशल मीडिया पर लिखा जैसा कि टीम इंडिया ने इंडोनशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता. इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए हम नियमों को शिथिल करते हुए टीम को एक करोड़ रुपए के नगद इनाम की घोषणा करते हैं. पूरा खेल जगह भारतीय टीम के प्रदर्शन से गौरवान्वित है और उन्हें बधाई भी दे रहा है. सेमीफाइनल में एचएस प्रणय ने अंतिम मुकाबला जीता था, लेकिन फाइनल में उन्हें उतरने का ही मौका नहीं मिला.
भारत ने थॉमस कप जीतकर रचा इतिहास, 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराया
भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का एक बार फिर से जिक्र होने लगा है. उन्होंने 1980 में ऑल इंग्लैंड का खिताब जीता था. वे तब ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे. अब उनके शिष्य लक्ष्य सेन पहली बार थॉमस कप जीतने वाली टीम का हिस्सा हैं.
.
Tags: Badminton, Indonesia, Kidambi Srikanth, Lakshya Sen, Thomas Cup