बॉक्सिंग: मैरीकॉम का सफर टोक्यो ओलंपिक में खत्म हो गया है और यह उनके करियर का आखिरी ओलंपिक भी माना जा रहा है. 38 साल की 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन और लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरीकॉम ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहला राउंड हारने के बाद दूसरे राउंड में जोरदार वापसी की, मगर आखिरी राउंड में कोलंबियाई की खिलाड़ी हावी नजर आई.
नई दिल्ली. मैरीकॉम का सफर टोक्यो ओलंपिक में खत्म हो गया है और यह उनके करियर का आखिरी ओलंपिक भी माना जा रहा है. 38 साल की 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन और लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरीकॉम ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहला राउंड हारने के बाद दूसरे राउंड में जोरदार वापसी की, मगर आखिरी राउंड में कोलंबियाई की खिलाड़ी हावी नजर आई. रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के एकतरफा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. आखिरी तीन मिनट में दो गोल करने वाली भारतीय टीम ने रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक की पुरूष हॉकी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. पिछले मैच में स्पेन को हराने के बाद भारतीय टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए यह महत्वपूर्ण मुकाबला जीता. अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारत की ‘युवा ब्रिगेड’ ने इस जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई और भारत को हॉकी में चार दशक बाद ओलंपिक पदक जीतने के और करीब पहुंचा दिया. भारत के लिये वरुण कुमार ने 43वें, विवेक सागर प्रसाद ने 58वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल दागे. अतनु दास ने बेहद करीबी मुकाबले में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ओ जिन्ह्येक शूट ऑफ में हराया. लगातार दो मुकाबले जीतकर अतनु राउंड ऑफ 16 में पहुंच गए हैं. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के खाते में अभी तक एक ही पदक आया है जो वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने रजत के तौर पर जीता. इसके बाद उसे दूसरे पदक की तलाश है.