नई दिल्ली. टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स के एसएल4 क्लास सेमीफाइनल में सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को सीधे सेटों में 2-0 से हराया. नोएडा के डीएम सुहास यतिराज ने सेमीफाइनल मुकाबला सिर्फ 30 मिनटों में 21-9, 21-15 से जीता. सुहास से पहले प्रमोद भगत (Pramod) भी एसएल3 क्लास के फाइनल में पहुंचे हैं. अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में बैंडमिटन में गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा नहीं कर सका है. अब प्रमोद और सुहास के पास भारत की तरफ से बैडमिंटन में पहला गोल्ड जीतने का मौका है.
फाइनल में पहुंचते ही सुहास ने भारत का 15वां पदक पक्का कर दिया है. भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अब तक दो गोल्ड, छह सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीता है. बैडमिंटन में लंदन ओलंपिक 2012 में साइना नेहवाल ने कांस्य, रियो 2016 में पीवी सिंधु ने सिल्वर और टोक्यो 2020 में सिंधु ने कांस्य पदक जीता था. फाइनल में पहुंचते ही सुहास यतिराज प्रमोद भगत के बाद ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन में मेडल जीतने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. सुहास और प्रमोद का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो चुका है. फाइनल में उनके पास मेडल का रंग बदलने का मौका है.
मनोज सरकार हारे
टोक्यो पैरालंपिक के सेमीफाइनल में भारतीय शटलर मनोज सरकार (Manoj Sarkar) को हार का सामना करना पड़ा है. अब मनोज ब्रॉन्ज मेडल के लिए जापान के फुजिहारा से भिड़ेंगे. बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक में ही पहली बार बैडमिंटन के खेल को शामिल किया गया है. भारत बैडमिंटन में प्रमोद और सुहास के पदक के अलावा 3 और मेडल जीत सकता है. प्रमोद भगत और उनकी जोड़ीदार पलक कोहली ने शुक्रवार को बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.
यह भी पढ़ें:
Tokyo Paralympics: प्रमोद भगत गोल्ड जीतने से एक कदम दूर, फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास
एक पैर से नॉर्मल खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने उतरे थे प्रमोद भगत, फिर फैंस के दम पर रच दिया इतिहास
वहीं सिंगल्स के सेमीफाइनल में शनिवार को मनोज सरकार के अलावा तरूण ढिल्लों को भी हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन मनोज और तरूण के पास अब भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Badminton, Paralympics, Paralympics 2020, Tokyo Paralympics, Tokyo Paralympics 2020