भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झाझरिया ने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता. (Twitter/Video Grab)
नई दिल्ली. भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झाझरिया (Devendra Jhajharia) के लिए पदक के रंग से ज्यादा टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में पोडियम पर खड़े होना मायने रखता है. वह स्वर्ण पदकों की हैट्रिक नहीं बना सके लेकिन रजत पदक उनके लिए संतोषजनक रहा. इस साल सफलता के लिए उनकी प्रेरणा का लक्ष्य कुछ अलग था. वह इस बार अपने दिवंगत पिता के लिए पदक जीतना चाहते थे जो उनके मजबूत जज्बे के स्तंभ थे.
पिछले साल देवेंद्र के पिता का निधन हो गया, जिन्हें कैंसर था. वह उस समय उनके साथ नहीं थे और झाझरिया को यही चीज खटकती रहती है. झाझरिया जब गांधीनगर में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के केंद्र में ट्रेनिंग कर रहे थे, तब उन्हें पिता की बीमारी का पता चला. वह घर आए लेकिन उनके पिता ने उन्हें ट्रेनिंग जारी रखने के लिए भेज दिया क्योंकि वह अपने बेटे के गले में एक और पैरालंपिक पदक देखना चाहते थे.
इसे भी पढ़ें, Tokyo Paralympics: भाला फेंक में देवेन्द्र को सिल्वर और सुंदर को कांस्य पदक
झाझरिया ने सोमवार को टोक्यो से कहा, ‘निश्चित रूप से, यह पदक देशवासियों के लिए है लेकिन मैं इसे अपने दिवंगत पिता को समर्पित करना चाहता हूं जो चाहते थे कि मैं पैरालंपिक में एक और पदक जीतूं. अगर मेरे पिता ने प्रयास नहीं किया होता तो मैं यहां नहीं होता. उन्होंने ही मुझे कड़ी ट्रेनिंग और एक और पदक जीतने के लिये प्रेरित किया. मैं खुश हूं कि आज मैंने उनका सपना पूरा कर दिया.’
आज टोक्यो पैरालम्पिक में रजत पदक जीतकर पैरालम्पिक के इतिहास में एक बार फिर से अपने हौसले की एक ओर दास्तान दर्ज करवाई।ओलंपिक और पैरालम्पिक में 3 व्यक्तिगत पदक प्राप्त कर इतिहास के स्वर्णिम पन्नो पर अपना नाम दर्ज करवाया,आप सभी देश वासियों का बहुत बहुत आभार@narendramodi @Media_SAI pic.twitter.com/6FMe2Jiqhd
— Devendra Jhajharia (@DevJhajharia) August 30, 2021
40 वर्षीय झाझरिया पहले ही भारत के महान पैरालंपियन हैं, जिन्होंने 2004 और 2016 में स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे. उन्होंने सोमवार को भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में 64.35 मीटर के नये व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो से रजत पदक अपने नाम किया. झाझरिया जब आठ साल के थे, तो पेड़ पर चढ़ते समय दुर्घटनावश बिजली की तार छू जाने से उन्होंने अपना बायां हाथ गंवा दिया था. उनके नाम पर पहले 63.97 मीटर के साथ विश्व रिकार्ड दर्ज था जिसमें उन्होंने सुधार किया.
श्रीलंका के दिनेश प्रियान हेराथ ने शानदार प्रदर्शन किया और 67.79 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता. श्रीलंकाई एथलीट ने अपने इस प्रयास से झाझरिया का पिछला विश्व रिकार्ड भी तोड़ा. झाझरिया ने कहा कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि यह श्रीलंकाई एथलीट का दिन था. उन्होंने कहा, ‘खेल और प्रतियोगिता में ऐसा होता है. उतार चढ़ाव होता रहता है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया और अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. लेकिन आज का दिन श्रीलंकाई एथलीट का था.’
यह पूछने पर कि क्या वह चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई पैरा खेलों में भाग लेंगे तो उन्होंने कहा, ‘मेरी पैरालंपिक में स्पर्धा अभी खत्म हुई है और मैं अभी किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोच सकता. स्वदेश लौटने के बाद ही फैसला करूंगा. मैं अपने परिवार और अपने कोच से बात करके फैसला करूंगा.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की थी.
इसे भी पढ़ें, गोल्डन गर्ल अवनी लेखरा को गहलोत सरकार देगी 3 करोड़ का इनाम, देवेन्द्र को 2 और सुंदर को मिलेंगे 1 करोड़
यह पूछने पर कि उन्होंने क्या कहा तो झाझरिया ने कहा, ‘‘वह मुझे देश को गौरवान्वित करने के लिये बधाई दे रहे थे. जब आपके देश के प्रधानमंत्री आपको अच्छा करने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हों तो इससे खुशी की चीज कुछ और नहीं हो सकती. उन्होंने पैरालंपिक के लिए रवाना होने से पहले हम सभी से बात की थी और हम सभी को प्रोत्साहित भी करते रहे. यह देश में खेलों के लिए अच्छा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Devendra Jhajharia, Indian para athletes, Indian Paralympics, Javelin Throw, Sports news, Tokyo Paralympics, Tokyo Paralympics 2020