होम /न्यूज /खेल /CWG : 'घरवालों को डर था कि गलत संगत...' सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में जश्न मनाने वाले विकास ठाकुर को जानिए

CWG : 'घरवालों को डर था कि गलत संगत...' सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में जश्न मनाने वाले विकास ठाकुर को जानिए

वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में सिल्वर मेडल हासिल किया. (PTI)

वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में सिल्वर मेडल हासिल किया. (PTI)

Commonwealth Games 2022: पंजाब के रहने वाले वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में सिल्वर मेडल जीता. उन्होंन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में जीता सिल्वर मेडल
विकास ने जीत के बाद सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में मनाया जश्न
विकास बोले- कभी मिल नहीं पाया लेकिन सिद्धू का हमेशा बड़ा फैन रहूंगा

बर्मिंघम. वेटलिफ्टर विकास ठाकुर कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games-2022) के लिए यहां तक की यात्रा में सिद्धू मूसेवाला के गीत सुनते हुए आए थे. गेम्स में अपनी प्रतिस्पर्धा के दौरान भी वह पंजाब के इस दिवंगत गायक के संगीत के बारे में सोच रहे थे. मूसेवाला की हत्या के बाद 2 दिन तक खाना ना खाने वाले विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद इसी पंजाबी गायक के अंदाज में जांघ पर हाथ मारकर जश्न मनाया.

हिमाचल प्रदेश के राजपूत जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद कहा, ‘पंजाबी थप्पी सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि थी. उनकी हत्या के बाद 2 दिन तक मैंने खाना भी नहीं खाया था. यह मेरे लिए एकदम दिल तोड़ने वाला था.’ बता दें कि सिद्धू की पंजाब में उनके घर के करीब 29 मई 2022 को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी.

इसे भी देखें, वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने जीता सिल्वर मेडल, भारत को मिला एक और पदक

उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे कभी मिला नहीं और ना अब मिल पाऊंगा, लेकिन उनके गीत हमेशा मेरे साथ रहेंगे. यहां आने से पहले भी मैं वही सुन रहा था. मैं हमेशा उनका बड़ा प्रशंसक रहूंगा.’

रेलवे के कर्मचारी बृजलाल ठाकुर के बेटे विकास बचपन में बहुत शरारती थे और होमवर्क के बाद उन्हें व्यस्त रखने के लिए खेलों में डाला गया था. उन्होंने कहा, ‘मैं अपना होमवर्क जल्दी कर लेता था और कहीं मैं बुरी संगत में नहीं पड़ जाऊं, इसी वजह से मेरे माता पिता ने मुझे खेलों में डाला. एथलेटिक्स, मुक्केबाजी में हाथ आजमाने के बाद मैंने वेटलिफ्टिंग को चुना.’

Tags: Commonwealth Games, Cwg, Indian weightlifter, Sidhu Moose Wala, Sports news, Weightlifting

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें