Pro Kabaddi League 2021 LIVE UPDATES: प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन कोविड -19 महामारी के कारण दो साल से अधिक के ब्रेक के बाद 22 दिसंबर से बंद दरवाजों के पीछे शुरू हो गया है. प्रशंसकों को पहले दिन ट्रिपल हेडर देखने को मिले. सीजन का शुरुआती मुकाबला यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स (score Bengaluru Bulls vs U Mumba ) के बीच खेला गया, जिसमें यू मुंबा ने 46-40 के अंतर से बेंगलुरु को मात दी.
Pro Kabaddi League 2021: पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को हराया
यू मुम्बा के रेडर अभिषेक ने कुल 19 अंक जुटाए और दूसरे सत्र की चैंपियन टीम के डिफेंस में भी प्रभावी भूमिका निभाते हुए टीम को जीत दिलाई. बेंगलुरु बुल्स को पवन सहरावत ने निराश किया. टीम को चंद्रन रंजीत और पवन का साथ देने वाले तीसरे रेडर की भी कमी खली.
Pro Kabaddi League 2021: तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटन्स के बीच टाई
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021) का दूसरा मैच में तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज (Telugu Titans vs Tamil Thalaivas) के बीच खेला गया. तेलुगु टाइटंस ने तमिल थलाइवास के साथ 40-40 के साथ टाई खेला. तेलुगु टाइटंस और तेलुगु टाइटन्स के बीच चौथी बार मुकाबला टाई हुआ है. दोनों टीमें अबतक नौ मुकाबले खेल चुकी हैं.
Pro Kabaddi League 2021: तीसरा मुकाबला में बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को हराया.
प्रो कबड्डी लीग 2021 के पहले तीन तीसरा मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 38-33 से हराया. बंगाल की जीत में मोहम्मद नबीबख्श चमके. उन्होंने कुल 11 रेडर अंक हासिल किए. डिफेंडर सुकेश हेगड़े ने 8, कप्तान मनिंदर सिंह ने 7 अंक हासिल किए.
बता दें कि कोविड-19 महामारी को के बीच खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने प्रो कबड्डी लीग (PKL 2021) शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में पूरे स्थल को एक एकीकृत और सुरक्षित बायो-बबल में बदल दिया है. सभी 12 टीमें एक ही स्थान पर ठहरेंगी और खेलेंगी.
पीकेएल 2021-22 मैचों की मेजबानी कहां की जाएगी?
शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर शोपीस इवेंट के सभी मैचों की मेजबानी कर रहा है.
कौन से टीवी चैनल पीकेएल 2021-22 मैचों का प्रसारण करेंगे?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए है.
पीकेएल 2021-22 सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं.