लियोनल मेसी के 7 साल के बेटे ने अर्जेंटीना के समर्थकों के साथ ऐसा क्या किया? जिसके बाद हो रही उनकी आलोचना. (Screengrab)
नई दिल्ली. लियोनल मेसी (Lionel Messi) की कप्तानी में अर्जेंटना की फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. मेसी इस विश्व कप में अभी तक 3 गोल दाग चुके हैं. उनकी हौसला अफजाई के लिए पत्नी एंटोनेला रोकुजो (Antonela) और बेटा मैटेओ (Mateo) लगातार स्टेडियम पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस समय मेसी के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैटेओ अपनी मां के सामने दर्शक दीर्घा में खड़े होकर ‘डर्टी’ हरकत करता हुआ नजर आ रहे है.
दरअसल, वायरल वीडियो अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया प्री क्वार्टर फाइनल मैच का बताया जा रहा है. मैटेओ अपनी सीट से खड़े होकर अर्जेंटीना के समर्थकों के बीच मुंह से च्यूंगम निकालकर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. मैटेओ की इस हरकत को देखकर मां एंटोनेला उनकी ‘क्लास’ लगाती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग 7 साल के मैटेओ की जमकर खरी खरी सुना रहे हैं.
Bro who pissed Messi’s son Mateo off this much?? 😭😭 pic.twitter.com/GvK0snj7vY
— mx (@MessiMX30iiii) December 4, 2022
लियोनल मेसी गोल्डन बूट के दावेदारों में शामिल
लियोनल मेसी मौजूदा विश्व कप के चार मैचों में 3 गोल दाग चुके हैं. 35 वर्षीय मेसी इस समय शानदार लय में हैं. उन्होंने मेसी सऊदी अरब, मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक गोल दागा है. क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना की टक्कर नीदरलैंड से होगा. कतर विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल दागने के मामले में फ्रांस के युवा खिलाड़ी काइलीन एम्बाप्पे टॉप पर हैं जो अभी तक 5 गोल दाग चुके हैं.
मेसी ने इन चार टीमों के खिताब जीतने की भविष्यवाणी की
लियोनल मेसी ने भविष्यवाणी की है कि कौन सी चार टीमें विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम कर सकती हैं. मेसी ने अपनी टीम अर्जेंटीना के साथ ब्राजील, फ्रांस और स्पेन को चैंपियन बनने के मजबूत दावेदार बताए हैं. मेसी का कहना है कि कैमरन के खिलाफ हार के बावजूद ब्राजील ने अच्छा खेल दिखाया है. उन्होंने मौजूदा चैंपियन फ्रांस को भी दावेदारों में रखा है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Lionel Messi
Budget 2023 Memes- 'बैठे क्या हो नाचो...' बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखें लोगों का रिएक्शन...
पाकिस्तानी क्रिकेटर जेल में काट रहा था सजा, अपनी ही वकील को दे बैठा दिल, बहुत फिल्मी है कहानी
कास्टिंग काउच, कंप्रोमाइज, सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, इस टीवी एक्टर ने भी झेला समझौते का दर्द! खुद बताई आपबीती