क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल नासेर के साथ तीन साल का अनुबंध किया है. (AP)
नई दिल्ली. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को सऊदी अरब के क्लब अल नासेर (Al Nassr) ने 3 साल के लिए 5000 करोड़ रुपये में साइन किया है. रोनाल्डो को सालाना 200 मिलियन यूरो (करीब 1800 करोड़ रुपये) मिलेंगे. रोनाल्डो ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 से पहले मैनेचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ दिया था. 37 साल के फुटबॉलर की रैकिंग में गिरावट आई है. माना जा रहा है कि एलीट क्लब फुटबॉल में उनका करियर खत्म हो गया है.
रोनाल्डो ऐसे पहले स्टार फुटबॉलर नहीं हैं जो अपने करियर के अंत में छोटी लीग में खेलेंगे. उनसे पहले ब्राजील के दिग्गज पेले, जोहान क्रुफ, जिको, जावी हर्नांडेज भी ऐसा कर चुके हैं. ब्राजील को 3 बार वर्ल्ड विजेता बनाने वाले पेले ने 1975 में न्यूयॉर्क कॉस्मोस से अनुबंध किया था. ढाई साल के दौरान उन्होंने क्लब से करीब 23 करोड़ रुपये की कमाई की. पेले की वजह से अमेरिका में फुटबॉल की लोकप्रियता भी बढ़ गई. पेले से प्रेरणा लेते हुए जॉर्ज बेस्ट, डेविड बेकहम और थियरे हेनरी ने भी अपने करियर के आखिरी पड़ाव में अमेरिका का रुख किया. स्टार फुटबॉलर करियर की ढलान पर मोटी कमाई के मकसद से ही नई या छोटी लीग में जाते हैं.
जापान में फुटबॉल के देवता बन गए जिको
ब्राजील के जिको को जापान के लोग भी उतना ही चाहते हैं जितना उनके देश के. जिको जापान के क्लब काशिमा ऐंटलर्स से 1991 में जुड़े और अगले 3 साल तक उसके लिए खेले. 2006 के फीफा वर्ल्ड कप में जापान की टीम उन्हीं की सरपरस्ती में खेली. उन्हें जापान में फुटबॉल का देवता कहा जाता है. जिको के बाद डुंगा और आंद्रेस इनिएस्ता भी जापानी लीग में खेले. बार्सिलोना को चैंपिंयस लीग जिताने वाले कप्तान जावी हर्नांडेज कतर लीग में खेलने वाले पहले बड़े स्टार थे.
लहराती तेज रफ्तार गेंदें, हकबकाते बल्लेबाज, क्या टीम इंडिया को मेरठ फिर देगा ‘स्विंग का किंग’
कतर के क्लब से खेल चुके हैं रोमारियो
ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोमारियो कतर के क्लब अल साद के लिए खेल चुके हैं. इटली की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य डेल पियरो ऑस्ट्रेलियाई लीग में खेलने वाले पहले बड़े खिलाड़ी थे. वह 2012-14 तक सिडनी एफसी में रहे. क्लब से उन्होंने सालाना तकरीबन 17 करोड़ रुपये की कमाई की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cristiano Ronaldo, Fifa world cup, Football news, Manchester united, Saudi arabia