होम /न्यूज /खेल /Wimbledon 2021 : मारिया सिसाक होंगी विंबलडन पुरुष एकल के फाइनल में पहली महिला चेयर अंपायर

Wimbledon 2021 : मारिया सिसाक होंगी विंबलडन पुरुष एकल के फाइनल में पहली महिला चेयर अंपायर

मारिया सिसाक विंबलडन और यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में चेयर अंपायर की भूमिका निभा चुकी हैं. (PC- Mondorssport Instagram)

मारिया सिसाक विंबलडन और यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में चेयर अंपायर की भूमिका निभा चुकी हैं. (PC- Mondorssport Instagram)

क्रोएशिया की मारिया सिसाक (Marija Cicak) ने विंबलडन और यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में चेयर अंपायर की भूमिका निभाई है. ...अधिक पढ़ें

    विंबलडन. टेनिस ग्रैंडस्लैम विंबलडन (Wimbledon) के इतिहास में पहली बार पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में एक महिला चेयर अंपायरिंग की भूमिका निभाएंगी. मारिया सिसाक (Marija Cicak) रविवार को होने वाले पुरुष एकल फाइनल में महिला चेयर अंपायर होंगी. ऑल इंग्लैंड क्लब ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.

    विंबलडन की शुरुआत 1877 में हुई थी. क्रोएशिया की 43 साल की मारिया सिसाक रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में अंपायरिंग करेंगी जिसमें दिग्गज नोवाक जोकोविच का सामना ऑल इंग्लैंड क्लब में माटियो बेरेटिनी से होगा. क्लब ने सिसाक के चयन की घोषणा की. उन्होंने दो बार ग्रैंडस्लैम के महिला एकल फाइनल में चेयर अंपायर की भूमिका निभाई है. वह विंबलडन और यूएस ओपन में ऐसा कर चुकी हैं.

    इसे भी पढ़ें, जोकोविच को नाकों चने चबवाकर भी कोर्ट से रोते हुए निकले शापावलोव

    मारिया ‘गोल्ड बैच’ की चेयर अंपायर हैं और 2012 से डब्ल्यूटीए एलीट टीम की सदस्य हैं. वह 2014 विंबलडन महिला फाइनल के लिये भी चेयर अंपायर थीं और फिर तीन साल बाद उन्होंने महिलाओं के युगल फाइनल में भी यही जिम्मेदारी निभाई थी. उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में महिलाओं के एकल स्वर्ण पदक मैच में अंपायरिंग की थी.

    Tags: Sports news, Tennis, Wimbledon, Wimbledon 2021

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें