होम /न्यूज /खेल /Winter Olympics: मां के ओलंपिक चैंपियन बनने के 50 साल बाद बेटे ने जीता मेडल, रच दिया नया इतिहास

Winter Olympics: मां के ओलंपिक चैंपियन बनने के 50 साल बाद बेटे ने जीता मेडल, रच दिया नया इतिहास

2022 Winter Olympics: रयान कोचरन-सीगल (Ryan Cochran Siegle) ने सिल्वर मेडल जीता. (AP)

2022 Winter Olympics: रयान कोचरन-सीगल (Ryan Cochran Siegle) ने सिल्वर मेडल जीता. (AP)

2022 Winter Olympics: अमेरिका के रयान कोचरन-सीगल (Ryan Cochran Siegle) ने विंटर ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच ...अधिक पढ़ें

बीजिंग. अमेरिका की बारबरा एन कोचरन (Barbara Cochran) ने 1972 में जापान के साप्पोरो में हुए विंटर ओलंपिक में (Winter Olympics) गोल्ड मेडल जीता था. अब यहां चल रहे मौजूदा खेलों में उनके बेटे रयान कोचरन-सीगल ने यहां सिल्वर मेडल जीतकर परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया. रयान (Ryan Cochran Siegle) ने मंगलवार को स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर में जब ‘सुपर जी’ स्पर्धा में मेडल जीता तब अमेरिका के वेरमोंट के स्टार्क्सबोरो में रात के 11 बजे उनकी मां लैपटॉप पर उनके प्रदर्शन को देख रही थी.

महज 2 साल की उम्र से स्कीइंग करने वाले रयान 2014 के बाद एल्पाइन वर्ग की (2022 Winter Olympics) किसी प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले अमेरिका के पहले खिलाड़ी हैं. स्कीइंग से जुड़े खेलों में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले रेयान प्रसिद्ध कोचरन परिवार के तीसरी पीढ़ी के खिलाड़ी है. साप्पोरो विंटर ओलंपिक के स्लैलम स्पर्धा में चैम्पियन रही बारबरा ने टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैं अपने बेटे का समर्थन करते हुए इतना जोर से चिल्ला रही थी कि मेरी बेटी की नींद आधी रात को टूट गई. मैं प्रतिस्पर्धा के दौरान नर्वस थी, लेकिन मुझे उस पर गर्व हुआ.’

यह भी पढ़ें: U19 WC के 8 चैंपियंस को झटका, शेख रशीद सहित सभी खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे IPL, ये है वजह

मामूली अंतर से गोल्ड जीतने से चूके

कोचरन-सीगल ने एक मिनट 19.98 सेकेंड का समय लिया और महज 0.04 सेकड के अंतर से गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. इसका गोल्ड माथियास मायेर ने जीता. ऑस्ट्रिया के मायेर का यह तीसरा ओलंपिक गोल्ड मेडल है. बारबरा की बात करें तो उन्हाेंने सिर्फ 21 साल की उम्र में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत लिया था. उन्होंने 1970 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीता था. वे कई बड़े इवेंट में उतरीं. वहीं रयान ने 29 साल की उम्र में यह कारनामा किया. इससे पहले वे जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

Tags: China, Olympics, Sports news, USA, Winter olympics

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें