महिला खिलाड़ियों के साथ शिरकत नहीं कर पाएंगी ट्रांसजेंडर खिलाड़ी. (AFP)
नई दिल्ली. वर्ल्ड एथलेटिक्स बॉडी ने ट्रांसजेंडर महिला खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. बॉडी के अध्यक्ष सेबेस्टियन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि महिलाओं के इवेंट्स में ट्रांसजेंडर महिला खिलाड़ी अब शिरकत नहीं करेंगी. यही नहीं किसी ट्रांसजेंडर महिला खिलाड़ी को 31 मार्च से होने वाले महिला विश्व रैंकिंग प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा.
कोए के अनुसार इस मुद्दे पर करीब 40 राष्ट्रीय महासंघों, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति और ट्रांस समूहों सहित हितधारकों ने ग्लोबल ट्रैक एंड फील्ड फेडरेशन में हिस्सा लिया और अपना विचार रखा. जिसके बाद यह फैसला लिया गया. उन्होंने बताया, चर्चा के दौरान लगभग सभी का यही सुझाव रहा कि महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा के लिए ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाए.
यह भी पढ़ें- संन्यास… बुर्का… और सानिया मिर्जा, आखिर माजरा क्या है? लोग शोएब मलिक को क्यों कर रहे याद
इसके पीछे यह तर्क दिया गया कि ट्रांसजेंडर खिलाड़ी महिला खिलाड़ियों के अपेक्षा शारीरिक रूप से ज्यादा मजबूत होती हैं. हालांकि चर्चा के दौरान यह भी कहा गया है कि वह हमेशा के लिए बैन नहीं हैं. आने वाले समय में हम वैज्ञानिक आधार के फैसलों का भी निरीक्षण करेंगे. जैसे ही हमें पता चलेगा कि उन्हें शारीरिक रूप से अब ज्यादा फायदे नहीं मिल रहे हैं तो हम इस विषय पर फिर से चर्चा करेंगे.
बता दें पिछले नियमों के हिसाब से ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को अपने ब्लड से टेस्टोस्टेरोन की मात्रा को अधिकतम 5 एनएमओएल तक कम करने और महिला खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने से पहले करीब एक साल तक इस लेवल पर रहने की आवश्यकता थी. तभी जाकर वह महिला वर्ग में शिरकत कर सकती थीं.
.
Tags: Indian women, Transgender