मनिका बत्रा ऐतिहासिक मेडल से चूक गईं (Manika Batra Instagram)
ह्यूस्टन. भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप (World Table Tennis Championships) के वीमंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. वह ऐतिहासिक पदक से सिर्फ एक जीत दूर हैं. मनिका और अर्चना कामथ की जोड़ी ने हंगरी की डोरा माडाराज और जॉर्जिना पोटा को 11- 4, 11-9, 6-11, 11- 7 से हराया.
क्वार्टरफाइनल में उनका सामना लक्जेमबर्ग की सारा डे नुटे और शिया लियान नि से होगा. सेमीफाइनल हारने वाले को भी कांस्य पदक मिलेगा. मिक्स्ड डबल्स में मनिका और जी सथियान की जोड़ी ने 2 गेम हारने के बाद शानदार वापसी की और अमेरिका की कनक झा और चीन के वांग मानयु को हराया. उन्होंने 15-17, 10-12, 12- 10, 11- 6, 11 -7 से जीत दर्ज की. अब उनका सामना जापान के हारिमोतो तोमोकाजू और हयाता हीना से होगा.
सिंगल्स के पहले ही दौर में खत्म हो गया था मनिका का सफर
मिक्स्ड डबल्स में अचंत शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) और अर्चना को प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की जिया नान युआन और एमैन्युअल लेबेसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले मनिका का सफर वीमंस सिंगल के पहले ही दौर में खत्म हो गया था.
Indonesia Open : पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में, प्रणीत बाहर
देश की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा को ब्राजील की ब्रूना ताकाहाशी से 3-4 (11-5, 15-13, 8-11, 4-11, 6-11, 11-4, 7-11) से हार मिली. इसके अलावा मनिका और साथियान को मिक्स्ड डबल्स में राउंड 64 में और वीमंस डबल्स में मनिका और अर्चना को पहले दौर में बाई मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Achanta Sharath Kamal, G Sathiyan, Manika batra, Sports news, Table Tennis
लोखंडवाला की 1 दुकान में काम करते थे शालीन भनोट, मालिक से पड़ती थी डांट, ऐसे बने टीवी स्टार
पहले जोड़े हाथ, फिर कियारा आडवाणी को किया KISS, आंखों में आखें डाल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बोले सिर्फ ये 6 शब्द
कियारा आडवाणी ने 7 फेरे लेने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को किया किस, एक्टर ने लिखा पहला मैसेज, 'अब हमारी...'