WrestleMania 38: रोमन रेंस ने दी ब्रॉक लेसनर को मात, WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
WrestleMania 38: डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलमेनिया 38 के दूसरे दिन रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. इस मैच को रोमन रेंस जीतने में सफल रहे. उन्होंने WWE दिग्गज ब्रॉक लेसनर को शिकस्त दी. रोमन रेंस अब डब्ल्यूडब्ल्यूई के यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं.
रोमन रेंस WWE के यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं. (Roman Reigns Instagram)आर्लिंग्टन. डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलमेनिया 38 ( WWE WrestleMania 38) के दूसरे दिन रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया. दोनों के बीच 581 दिन बाद हुए मुकाबले में रोमन रेंस ने अपनी दम दिखाते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई दिग्गज ब्रॉक लेसनर को शिकस्त दी. लेसनर को हराने के बाद रोमन रेंस निर्विवाद रूप से WWE यूनियवर्सल चैंपियन बन गए.
रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर के बीच मुकाबला होना एक बड़ी बात माना जाता है. इस मुकाबले में बहुत कुछ दांव पर लगा था. रेसलमेनिया 38 में दोनों प्रतिद्वंदी तीसरी बार एक दूसरे के सामने थे. लेसनर ने जबरदस्त अंदाज में शुरुआत करते हुए दबदबा बनाया. लेकिन आखिर में वह थके हुए नजर आए. जिसका फायदा रोमन रेंस को मिला. दोनों के बीच जब जोरदार टक्कर चल रही थी तो ऐसे में मैच रेफरी को भी चोट लग गई. मुकाबले के दौरान रोमन ने लेसनर पर बेल्ट से भी हमला किया. लेकिन लैसनर ने हार नहीं मानी.
दोनों के बीच हुई तगड़ी फाइट
मैच के दरम्यान रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर के बीच तगड़ी फाइट देखने को मिली. दोनों ने एक दूसरे खिलाफ जबरदस्त पंच लगाए. मुकाबला इतना कड़ा था कि किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि रोमन रेंस विजेता बनेंगे. लेकिन बाद में वह WWE दिग्गज लेसनर को शिकस्त देने में सफल रहे. रोमन रेंस पहले से ही यूनिवर्सल चैंपियन थे अब वह डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन भी बन गए हैं. रोमन रेंस ने अपने करियर में यह बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
और पढ़ें