जी साथियान ने स्लोवेनिया के खिलाड़ी जोर्गिक डार्को को 3-1 से हराया. (G Sathiyan Twitter)
नई दिल्ली. भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रही डब्ल्यूटीटी कंटेंडर प्रतियोगिता में विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी और मौजूदा यूरोपीय चैंपियन जोर्गिक डार्को को 3-1 से हरा दिया. इस शानदार जीत के बाद साथियान राउंड ऑफ 16 में पहुंच गए. पूरे मुकाबले में भारतीय पैडलर ने शानदार खेल दिया. उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त स्लोवेनियाई खिलाड़ी को 6-11, 12-10, 11-9, 12-10 से पराजित किया.
विश्व के छठे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोर्गिक डार्को को हराने के बाद साथियान काफी खुश दिखे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने आज रात विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी और मौजूदा यूरोपीय कप चैंपियन जोर्गिक डार्को (स को 3-1 से हराकर यहां डब्ल्यूटीटी कंटेंडर जाग्रेब 2022 में पुरुष एकल के राउंड 32 में बड़ी जीत दर्ज की.’
साथियान की दुनिया में शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ी पर यह दूसरी जीत है. इससे पहले साथियान ने 2019 में एशियाई चैंपियनशिप के दौरान जापान के पूर्व विश्व नंबर पांच खिलाड़ी तोमाकाजू हरिमोतो को हराया था.
कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम का हिस्सा
भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान इस साल बर्मिघम में खेले जाने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टेबल टेनिस टीम का हिस्सा हैं. 2022 राष्ट्रमंडल खेल बर्मिंघम में 28 जुलाई से लेकर 8 अगस्त के बीच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें
उमरान मलिक जितनी तेज गेंदबाजी नहीं कर सकता, ये बात जानता हूं: हर्षल पटेल
साथियान का सफर
जी साथियान भारत के सफल टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब तक 13 पदक जीत चुके हैं. जिनमें 5 स्वर्ण, 2 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं. साल 2018 में उन्होंने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. इसी साल वह एशियन गेम्स में टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: G Sathiyan, Table Tennis