होम /न्यूज /तकनीक /काफी सस्ता मिल रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Xiaomi का बजट 5G फोन, मिलेगी 8GB तक RAM

काफी सस्ता मिल रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Xiaomi का बजट 5G फोन, मिलेगी 8GB तक RAM

Mi 10i पर अच्छी डील दी जा रही है.

Mi 10i पर अच्छी डील दी जा रही है.

शियोमी के 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन Mi 10i को बजट रेंज में खरीदा जा सकता है. इस फोन पर अमेज़न काफी अच्छी डील ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और कोई नया फोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जी हां आप 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन को बजट रेंज में खरीदा जा सकता है. दरअसल शियोमी Mi 10i 5G को अमेज़न से कम कीमत में घर लाया जा सकता है. इस फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 21,999 रुपये है. अमेज़न पर इसकी कीमत 21,999 रुपये है. लेकिन SBI क्रेडिट कार्ड के ज़रिए यूज़र्स को इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि ये फोन  8GB+128GB वेरिएंट में भी आता है.

    इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में इसका 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 8जीबी तक रैम है. ग्राहक इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Pacific Sunrise, Atlantic Blue, और Midnight Black में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस की डिटेल.

    (ये भी पढ़ें- आपके फोन पर कितनी आ रही है इंटरनेट स्पीड, मिनटों में बता देंगी ये शानदार ऐप्स! जानें कैसे)

    Mi 10i में 6.67 इंच फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोलूशन वाला डॉट डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. फोन में सुरक्षा के लिए फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दी गई है. फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर चलता है. हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

    फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा
    शियोमी के इस लेटेस्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में X52 5G मॉडम है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. कैमरे के तौर पर Mi10i में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर दिया गया है.

    दूसरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

    (ये भी पढ़ें- WhatsApp की एक Setting बदल कर बचा सकते हैं फोन स्टोरेज और मोबाइल डेटा! जानें आसान तरीका)

    पावर के लिए Mi 10i में 4820mAh की बैटरी दी गई है. फोन के साथ बॉक्स में 33वाट फास्ट चार्जर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में फोन में ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर दिए गए हैं.

    Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें