न्यू ईयर के मौके पर लोगों को बधाई संदेश देने के लिए भारत में लोगों ने वॉट्सएप का जमकर इस्तेमाल किया.
इस एप के जरिए इतने मैसेज भेजे गए कि इसने दिवाली पर भेजे गए संदेशों के आंकड़ों को भी काफी पीछे छोड़ दिया.
भारत में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर वाट्सएप के जरिए करीब 14 अरब संदेशों के आदान-प्रदान किए गए. इनमें से 32 फीसदी मीडिया के स्वरूप में थे. वाट्सएप ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
कंपनी ने कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर इस एप पर साझा किए गए संदेशों की संख्या अंतिम बार दिवाली के दौरान दर्ज संख्या से अधिक है. दिवाली पर एक दिन में 8 अरब संदेश भेजे गए थे.
इस अवसर पर कुल 3.1 अरब तस्वीरें, 70 करोड़ जीआईएफ और 61 करोड़ वीडियो वाट्सएप पर भेजे गए थे. भारत में वाट्सएप के पास 16 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 06, 2017, 20:58 IST