शियोमी ने दिवाली विद एमआई (Diwali with Mi) सेल में बंपर खरीदारी हो रही है. सेल की शरुआत 3 अक्टूबर को हुई है और इसका आखिरी दिन 7 अक्टूबर है. ग्राहक इस सेल में टीवी, फोन, और दूसरे गैजेट पर छूट पा सकते हैं, और डील इतनी बेहतरीन है कि यहां से फोन की बिक्री तेजी से हो रही है. शियोमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने बताया है कि अब तक सेल में 20 लाख फोन की बिक्री हो चुकी है. यानी कि सिर्फ 4 दिन में 20 लाख लोगों की पसंद बने हैं शियोमी के स्मार्टफोन्स.
मनु कुमार जैन ने ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है, और इसके लिए लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है. सेल बैनर से पता चला है कि फोन स्मार्टफोन पर 19,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.
मनु जैन ने ये भी बताया है कि अगर इस ट्वीट को आप #DiwaliwithMi के साथ रीट्वीट करते हैं तो एक लकी विनर को Mi Band 6, 1000 रीट्वीट पर एक Mi Robot Vaccum, और 2000 रीट्वीट पर एक फ्लैगशिप Mi 11X जीतने का मौका मिलेगा.
आइए जानते हैं सेल में मिलने वाली कुछ बेस्ट डील्स के बारे में..शियोमी 11 लाइट NE 5G को 8,750 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इसकी कीमत 23,249 रुपये हो जाती है.
वहीं Mi 11X को अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन को 19,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
(ये भी पढ़ें-Tech Tips: PDF फाइल को आसानी से Word फाइल में करें कन्वर्ट! यहां जानें सभी स्टेप्स)
Mi 11 Pro और 11 Lite पर भी ऑफर…
Mi 11 Pro को ग्राहक 18,999 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद ये फोन 29,00 रुपये का हो जाता है.
बात करें Mi 11 Lite की तो ग्राहक इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,500 रुपये की एक्सट्रा छूट दी जा रही है. छूट के बाद इस फोन को 20,749 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Mi 10i पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद ये फोन 20,749 रुपये का हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Diwali 2021, Redmi, Xiaomi