होम /न्यूज /तकनीक /सस्ता मिल रहा है 48 मेगापिक्सल OIS कैमरे वाला Samsung का मिड-रेंज 5G फोन, पाएं 90Hz डिस्प्ले

सस्ता मिल रहा है 48 मेगापिक्सल OIS कैमरे वाला Samsung का मिड-रेंज 5G फोन, पाएं 90Hz डिस्प्ले

Samsung galaxy A33 5G फ्लिपकार्ट सेल में मिल रही है.

Samsung galaxy A33 5G फ्लिपकार्ट सेल में मिल रही है.

Samsung Galaxy A33 5G Offer:अगर आपने भी अभी तक Flipkart EOSS सेल का फायदा नहीं उठाया है तो आज हम आपको सैमसंग के पॉपुलर ...अधिक पढ़ें

Samsung Galaxy A33 5G Offer: फ्लिपकार्ट की एंड ऑफ सीज़न सेल खत्म होने में बस दो दिन बाकी है, और ग्राहक इस सेल में से कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट का फायदा पा सकते हैं. ग्राहकों को यहां पर कई पॉपुलर ब्रांड जैसे मोटोरोला, सैमसंग, रियलमी के फोन को कम कीमत के साथ बेस्ट डील पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आपने भी अभी तक इस सेल का फायदा नहीं उठाया है तो आज हम आपको सैमसंग के पॉपुलर फोन सैमसंग गैलेक्सी A33 5G पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताएंगे…

फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी A33 5G को 32,990 रुपये के बजाए सिर्फ 25,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 48 मेगापिक्सल OIS कैमरा है.

(ये भी पढ़ें- काम की बात! सोशल मीडिया पर इन 8 तरीकों से खुद को रख सकते हैं सेफ, सरकार ने दी सलाह!)

Samsung Galaxy A33 5G में 6.4-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसका डिस्प्ले स्क्रैच रेसिस्टेंट है जो कि Corning Gorilla ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है. सैमसंग Galaxy A33 5G में octa-core एक्जीनोस 1280 चिपसेट के साथ 8GB की RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज है. फोन की स्‍टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम out-of-the-box सैमसंग की कस्टमाइजेशन लेयर पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

(ये भी पढ़ें-14 दिन बैटरी बैकअप देने वाले Mi के धांसू फिटनेस Band की कीमत में भारी कटौती, मिलेंगे 30 मोड)

[mobileID=”rplWvId8ABK” mobileBrand=”Samsung” mobileName=”Samsung Galaxy A03 (4GB RAM + 64GB)” mobileDisplay=”quickView”]

मिलेगा क्वाड कैमरा सेटअप
कैमरे के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी A33 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा f/2.2 aperture के साथ, और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ आता है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Tags: Flipkart, Samsung, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें