Moto G31 Offer: फ्लिपकार्ट सेल का आज (29 मई 2022) आखिरी दिन है. सेल में स्मार्टफोन पर बेस्ट ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप भी नया फोन खरीदना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है. सेल में मोटो G31 को 13,999 रुपये के बजाए सिर्फ 9,899 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस… मोटोरोला का ये नया फोन 6.4 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है. Moto G31 को एंडरॉयड 11 OS पर पेश किया गया है जो माययूएक्स के साथ मिलकर काम करता है. वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए ये मोटोरोला फोन माली जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है.
इस फोन की सबसे खास बात इसका HD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी है. भारत में मोटो जी31 ने 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ एंट्री ली है जो 64 जीबी तथा 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये फोन मैमोरी को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
खास है कैमरा और बैटरी
कैमरे के तौर पर इसके रियर में ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिनमें से मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 8 मेगापिक्सल का ही मैक्रो विजन कैमरा मौजूद है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
[mobileID=”rpl0DP8plx5″ mobileBrand=”Motorola” mobileName=”Motorola Moto G 5G 2022″ mobileDisplay=”quickView”]
इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट के टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 36 घंटे तक चल सकती है. ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम, 4G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Motorola