होम /न्यूज /तकनीक /काफी सस्ता मिल रहा है Realme का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेंगे 4 कैमरे

काफी सस्ता मिल रहा है Realme का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेंगे 4 कैमरे

Realme C15 में 6000mAh की बैटरी है.

Realme C15 में 6000mAh की बैटरी है.

अगर आप रियलमी के दमदार बैटरी वाले फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है...

    फ्लिपकार्ट ने अपने प्लैटफॉर्म पर बिग सेविंग डेज़ (Big Saving Days) की शुरुआत 18 दिसंबर को की है, और इसका आखिरी दिन 22 दिसंबर है. कंपनी के सेल के नाम में ही ‘Saving’ है, जिससे साफ ज़ाहिर होता है कि यहां से खरीदारी पर काफी बजत की जा सकती है. सेल में फोन पर कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. सेल पेज पर लिखा है, ‘Lowest Prices on Bestsellers’. सेल में कुछ फोन ऐसे भी हैं, जिनकी कीमत पहले से ही बजट सेगमेंट की है. ऑफर की बात करें तो रियलमी C15 को काफी अच्छी डील में खरीदा जा सकता है.

    रियलमी C15 के मीडियाTek Helio G35 चिपसेट प्रोसेसर वाले फोन को अब 500 रुपये सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. पहले फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये थी, वही अब इसे 9,499 रुपये कर दिया गया है. वहीं, दूसरे 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. रियलमी के इस फोन की सबसे खास बात इसकी 10 हज़ार से कम कीमत में 6000mAh की बैटरी और 4 कैमरे हैं.

    (ये भी पढ़ें- BSNL का शानदार प्रीपेड प्लान! सिर्फ 251 रुपये के रिचार्ज पर पाएं 70GB डेटा, मिलेगा ये फायदा भी)

    फ्लिपकार्ट से फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है.फ्लिपकार्ट से फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है.
    फ्लिपकार्ट से फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है.


    खास हैं फोन के फीचर्स
    रियलमी के इस डिवाइस में 6.5 इंच का HD+ (720x1600 पिक्सल्स) डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है. ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर Helio G35 से लैस है और 4 जीबी तक की LPDDR4x रैम के साथ आता है.

    फोन में मिलने वाले 64 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन, पावर ब्लू और पावर सिल्वर में खरीद सकते हैं. फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

    (ये भी पढ़ें- 7 हज़ार रुपये सस्ते में मिल रहा है Realme का ये 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे 6 कैमरे और दमदार फीचर्स)

    खास है फोन का कैमरा
    फोटोग्राफी के तौर इस फोन के क्वॉड कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम और 2 मेगापिक्सल का रेट्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए Realme C15 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है.

    Tags: Flipkart, Realme, Tech news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें