Realme X50 Pro 5G पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
साल खत्म होने के आखिर दिनों में फ्लिपकार्ट पर Big Saving Days सेल चल रही है, जो 18 से 22 दिसंबर तक चलेगी. आजकल Realme के स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जा रहा है, तो अगर आप रियलमी का प्रीमियम स्मार्टफोन Realme X50 Pro खरीदना चाह रहे हैं, तो यह शानदार मौका हो सकता है. बिग सेविंग Days सेल में कंपनी के इस 5G फोन पर 7 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. आइए आपको इस ऑफर के बारे में बताते हैं.
रियलमी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक बिग सेविंग डेज़ के तहत Realme X50 Pro स्मार्टफोन के 8GB+128GB वेरिएंट और 12GB+256GB वेरियंट पर 7 हज़ार रुयये की छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये के बजाए 34,999 रुपये हो गई है.
(ये भी पढ़ें- काफी सस्ता मिल रहा है Realme का 6000mAh की दमदार बैटरी बजट स्मार्टफोन, मिलेंगे 4 कैमरे)
Xtraordinary Savings!
Featuring Snapdragon 865 5G, 65W SuperDART Charge and a 90Hz Super AMOLED Fullscreen, #realmeX50Pro is truly #SpeedOfTheFuture.
Get it home at ₹7000* Off, only during the #BigSavingDays on @Flipkart, till 22nd December.
*T&C Applyhttps://t.co/MDtOmwozYo pic.twitter.com/kEFD54Kkv0
— realme (@realmemobiles) December 20, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flipkart, Realme, Tech news