होम /न्यूज /तकनीक /6 हज़ार तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है Apple का नया iPhone 12, कल है ऑफर पाने का आखिरी दिन...

6 हज़ार तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है Apple का नया iPhone 12, कल है ऑफर पाने का आखिरी दिन...

iPhone 13 सीरीज़ लॉन्च होने की तैयारी में है.

iPhone 13 सीरीज़ लॉन्च होने की तैयारी में है.

अमेज़न ने अपने प्लैटफॉर्म पर सेल का बैनर लाइव कर दिया है, जिससे पता चला है कि आईफोन 12 (iPhone 12) को भारी छूट पर उपलब् ...अधिक पढ़ें

    अमेज़न (Amazon) पर ऐपल डेज़ (Apple Days) का आज (15 दिसंबर) पांचवा दिन है. सेल में ऐपल प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है. अमेज़न ने अपने प्लैटफॉर्म पर सेल का बैनर लाइव कर दिया है, जिससे पता चला है कि आईफोन 12 (iPhone 12) को भारी छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में... भारत में आईफोन 12 के बेस मॉडल (64GB) कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. इसके 128GB मॉडल की कीमत 84,900 रुपये और 256GB मॉडल की कीमत 94,900 रुपये है.

    मिल रहा है 6000 रुपये तक का डिस्काउंट
    अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो 11,050 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इसके साथ ही HDFC क्रेडिट कार्ड धारकों को 6000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट  दिया जा रहा है. इसके अलावा कई इसपर कई तरह के EMI ऑप्शन मौजूद है.

    (ये भी पढ़ें- Airtel के दो बेस्ट प्रीपेड प्लान! 2 महीने से ज़्यादा वैलिडिटी के साथ हर दिन पाएं 1.5GB डेटा, फ्री कॉलिंग भी)

    आईफोन 12 पर ऑफर अमेज़न ऐपल डेज़ सेल में मिल रहा है.
    आईफोन 12 पर ऑफर अमेज़न ऐपल डेज़ सेल में मिल रहा है.


    iPhone 12 के फीचर्स
    ऐपल आईफोन 12 एक 5G स्मार्टफोन है जिसमें 6.10 का डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में A14 Bionic प्रोसेसर और iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. आईफोन 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर मिलता है. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए भी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह 3डी फेस रेकग्निशन, IP68 रेटिंग, ड्यूल सिम सपॉर्ट जैसे फीचर्स से लेस है.

    (ये भी पढ़ें- जल्दी खत्म हो जाती है बैटरी तो अभी बदल लें स्मार्टफोन की ये चार Settings, काम हो जाएगा आसान)

    iPhone 11 भी सस्ते में...
    सेल में ग्राहक iPhone 11 को 2,990 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत 51,999 रुपये हो जाती है. आईफोन 11 में 6.1 इंच लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले है. इसमें ऐपल के नए A13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. Apple का दावा है कि नया A13 बायोनिक चिपसेट दुनिया के किसी भी फोन में मिलने वाले 'सबसे तेज सीपीयू' और 'सबसे तेज GPU' लेकर आता है. आईफोन 11 में फ्रंट कैमरे को भी अपग्रेड किया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है जो 4K और स्लो-मो वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है.

    Tags: Amazon, Apple, APPLE IPHONE 12, APPLE IPHONE 12 PRICE IN INDIA, IPHONE 12

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें