होम /न्यूज /तकनीक /सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाले Redmi का पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेगा HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले

सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाले Redmi का पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेगा HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले

Redmi 9 Power को सस्ते में खरीदा जा सकता है.

Redmi 9 Power को सस्ते में खरीदा जा सकता है.

फ्लिपकार्ट की Mobile Bonanza सेल में ग्राहक बजट फोन (Budget Phone) से लेकर प्रीमियम फोन (Premium Phone) तक सभी रेंज के ...अधिक पढ़ें

    फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मोबाइल बोनान्ज़ा सेल (Mobile Bonanza Sale) चल रही है. सेल की शुरुआत 17 नवंबर को हुई है, और इसका आखिरी दिन 21 नवंबर यानी कि कल है. सेल में ग्राहक बजट फोन (Budget Phone) से लेकर प्रीमियम फोन (Premium Phone) तक सभी रेंज के फोन पर भारी छूट दी जा रही है, और बात करें कुछ बेस्ट ऑफर की तो ग्राहक शियोमी (Xiaomi) के रेडमी 9 पावर (Redmi 9 Power) को काफी सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है. दरअसल शियोमी के रेडमी 9 पावर को 11,499 रुपये के शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है, जो कि इसके  4जीबी रैम+64जीबी मॉडल की कीमत है.

    इसके अलावा फोन पर फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,900 रुपये की छूट दी जा रही है. आइए जानते हैं कैसे हैं Redmi 9 Power के फुल स्पेसिफिकेशंस…

    (ये भी पढ़ें- 30 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में आते हैं ये दमदार Laptop, लिस्ट में HP, Lenovo, Asus शामिल)

    Redmi 9 Power में 6.53-इंच का फुल-HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन लेटेस्ट एमआईयूआई 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. शियोमी के इस स्मार्टफोन में आपको डुअल नैनो सिम पोर्ट मिलेंगे. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एमआईयूआई 12 पर काम करता है.

    सबसे खास बात 6000mAh बैटरी
    कैमरे की बात करें तो आपको इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा.

    (ये भी पढ़ें- स्लो हो गया है Laptop, तो न हों परेशान! इन Setting को बदल कर आसानी से बढ़ा सकते हैं स्पीड)

    इसके साथ ही सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, infrared (IR) blaster, USB Type-C, और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.

    Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें