Redmi Note 10s Offer: अगर नया फोन खरीदने के लिए आप किसी सेल का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लपकार्ट (Flipkart) पर चल रही इलेक्ट्रॉनिक सेल को पूरे 6 दिन के लिए आयोजित किया गया है, और ग्राहकों के लिए अभी भी 4 दिन बचे हैं. तो अगर आपने अभी तक इस सेल का फायदा नहीं उठाया है तो बता हैं कि इस सेल में स्मार्टफोन पर भारी छूट का फायदा पाया जा सकता है. बात करें शियोमी के रेडमी नोट 10s (Redmi Note 10s) पर मिलने वाले ऑफर्स की तो ग्राहक इसे काफी अच्छी डील पर घर ला सकते हैं. रेडमी नोट 10s को लेकर कहा गया है कि ये बेस्ट सेलिंग AMOLED डिस्प्ले वाला फोन है.
फ्लिपकार्ट.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक रेडमी नोट 10s को 16,999 रुपये के बजाए 11,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसपर एक्सचेंज ऑफर जैसा फायदा भी पा सकते हैं. ये फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम+64GB स्टोरेज, 6GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ आता है.
Redmi Note 10S में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLDED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,080×2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोलूशन के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में इसकी 5000mAh बैटरी, 6GB RAM और इसका 64 मेगापिक्सल कैमरा है.
ये फोन MIUI 12.5 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है. ये फोन 2.05 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर से लैस है. इसमें ARM Mali-G76 MC4 जीपीयू दिया गया है.
कैमरे के तौर पर रेडमी नोट 10S में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस नए फोन मे 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
[mobileID=”rplBGllAiDy” mobileBrand=”Xiaomi” mobileName=”Xiaomi Redmi 10C” mobileDisplay=”quickView”]
मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग
पावर के लिए इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है. ग्राहक इस फोन को डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Flipkart, Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi