रियलमी (Realme) अपने बजट स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर है, और अभी इस फोन को और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर रियलमी के स्मार्टफोन्स को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी में बात करें कंपनी के पॉपुलर फोन की तो यहां से ग्राहक रियलमी C20 को भारी छूट पर घर ला सकते हैं. फ्लिपकार्ट से इस फोन को 6,999 रुपये के बजाए सिर्फ 6,799 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5000mAh की बैटरी और कम कीमत में बड़ा डिस्प्ले है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस....
रियलमी C20 में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. ये फोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 2जीबी LPDDR4x रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
(ये भी पढ़ें- अभी बदल लें WhatsApp की ये 7 Settings, लास्ट सीन से लेकर प्रोफाइल तक हमेशा सेफ रहेंगी डिटेल)

ऑफर फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है.
स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ बढ़ाया जा सकता है. रियलमी C20 में ओएस के तौर पर ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI दिया गया है.
कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन के रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. कैमरे में नाइट मोड, पैनोरैमिक व्यू, टाइम लैप्स, पोर्टेट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
(ये भी पढ़ें- JioFiber, BSNL, Airtel: ये हैं 100Mbps स्पीड वाले 5 बेस्ट प्लान, कम कीमत में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा)
सस्ते फोन में 5000mAh बैटरी
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे मौजूद हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Flipkart, Realme, Tech news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 08:22 IST