फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आज (2 मई) से बिग सेविंग डेज़ (Big Saving Days) सेल की शुरुआत हो गई है. इस सेल में स्मार्टफोन समेत लैपटॉप और दूसरे तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी सस्ती कीमत में घर लाया जा सकता है. इसी सेल में बात करें बेस्ट डील की तो सेल में सैमसंग (Samsung) के कुछ दिन पहले लॉन्च हुए दमदार स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy F62 पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 7000mAh की बैटरी है.
सैमसंग का ये फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB वेरिएंट में आता है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. लेकिन फोन पर मिल रहे ऑफर के बाद इसे काफी कीमत में घर लाया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- BSNL का सस्ता प्लान! सिर्फ 187 रुपये के रिचार्ज पर पाएं 56GB इंटरनेट डेटा, मिलेगी फ्री कॉलिंग भी)
Flipkart पर इसके दोनों वेरिएंट पर 6,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलता है, जो कि फोन की लिस्टेड प्राइस पर मिलता है. इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर जैसे ऑफर का भी फायदा भी दिया जा रहा है.
सैमसंग गैलेक्सी F62 में 6.7 इंच का सुपर AMOLED+ इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. फोन में कंपनी का एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर दिया है. इस फोन को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है, जो कि माइक्रो SD के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.1 पर काम करता है.
(ये भी पढ़ें- Flipkart पर शुरू हुई बड़ी सेल! सिर्फ 9,499 रुपये में घर लाएं दमदार Smart TV, कूलर पर भी भारी छूट)
कैमरे के तौर पर गैलेक्सी F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में फ्रंट के तौर पर सेल्फी कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
सबसे खास इसकी 7000mAh की बैटरी
पावर के लिए गैलेक्सी एफ62 में 7000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, जीपीआरएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Flipkart, Samsung, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : May 02, 2021, 08:23 IST