आधार कार्ड भारत में आम आदमी की पहचान बन चुका है. भारतीय नागरिकों के लिए यह एक कार्ड ही नहीं बल्कि सबसे बड़ा आधार है. पहचान पत्र के साथ-साथ आजकल इस कार्ड की हर जगह जरूरत रहती है. तो हम आपको बता रहे हैं आधार से जुड़ी 5 ऐसी बातों के बारे में जिससे आपके कई काम आसान हो जाएंगे.
>>अगर आपकी एनरॉलमेंट स्लिप खो गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एनरॉलमेंट नंबर हासिल कर सकते हैं. एनरोलमंट (पंजीकरण) की डेट स 90 के दिन की अवधि में आपका आधार कार्ड मिल जाएगा. इसे आपके दिए हुए एड्रेस पर भेज दिया जाएगा.
अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है और आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना है तो आप एनरॉलमेंट सेंटर में जाकर चेक कर सकते हैं.
(अपने मोबाइल में रखें Aadhaar, चुटकियों में हो जाएंगे कई काम)
>>अगर आपको जो URN नंबर मिला है और वेबसाइट में चेक करने पर गलत बता रहा है. ऐसे में आपको टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं.

Aadhaar card
>>अगर आपको अपने आधार कार्ड की लॉक और अनलॉक की स्टेटस का पता करना है तो आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा और अपने आधार और OTP डालकर लॉगइन करके आप अपनी बायोमेट्रिक्स की स्थिति पता कर सकते हैं. इसके अलावा आप mAdhaar ऐप का इस्तेमाल करके भी पता कर सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- अपने Aadhaar पर ऐसे लगाएं Lock, कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल)
>>कई बार हमारा सवाल होता है, क्या पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं? तो बता दें कि पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना होगा. अगर इसकी डिटेल्स अपडेट हैं तो आपको नया ई-आधार कार्ड डाउनलोड करके पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aadhaar Card, Aadhaar enrolment, Aadhaar number, Aadhaar update, Aadhar cards
FIRST PUBLISHED : June 30, 2019, 15:37 IST