होम /न्यूज /तकनीक /ऐपल के बदले मिजाज, AirPods Pro 2 में मिल सकता है USB-C पोर्ट, साल के अंत में होंगे लॉन्च

ऐपल के बदले मिजाज, AirPods Pro 2 में मिल सकता है USB-C पोर्ट, साल के अंत में होंगे लॉन्च

AirPods Pro 2 में मिल सकता है USB-C पोर्ट (photo credit shutter stock)

AirPods Pro 2 में मिल सकता है USB-C पोर्ट (photo credit shutter stock)

Apple इस साल के अंत में USB-C पोर्ट के साथ AirPods Pro 2 लॉन्च कर सकती है. हालांकि, यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट सिर्फ हाई- ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऐपल इस साल के अंत में AirPods Pro 2 लॉन्च करेगी.
AirPods Pro 2 में USB-C पोर्ट मिल सकता है.
हालांकि, USB-C पोर्ट केवल हाई-एंड मॉडल में ही मिलेगा.

नई दिल्ली. ऐपल AirPods को अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक अब एयरपोड में USB-C पोर्ट मिलेगा.एक रिपोर्ट के अनुसार Apple इस साल के अंत में USB-C पोर्ट के साथ AirPods Pro 2 लॉन्च कर सकती है. जाने-माने विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार लोटेस्ट iOS 16.4 बीटा में कुछ रिफ्रेंसेस ने संकेत दिया है कि अगले AirPods प्रो मॉडल के चार्जिंग केस पर USB-C पोर्ट होगा. बता दें कि ऐपल द्वारा इस साल iPhone में भी USB-C पोर्ट पेश करने की अफवाह है.

Kuo ने अपने ट्वीट में कहा है कि USB-C AirPods Pro 2 यूनिट 2023 की दूसरी और तीसरी तिमाही के बीच बड़े पैमाने पर शिपमेंट के लिए तैयार होंगी, लेकिन यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट सिर्फ हाई-एंड AirPods मॉडल तक ही सीमित रहेगा.

यह भी पढ़ें- एंड्रॉयड से आईफोन में ट्रांसफर होंगे वॉट्सऐप मैसेज, बस डाउनलोड करना होगा AnyTrans, फोन को नहीं करना होगा रीसेट

ईयू के फैसले के बाद उठाया कदम
जानकारी के मुताबिक ऐपल अपने आईफोन और संबंधित असिस्टेंट डिवाइस के लिए चार्जिंग कनेक्टर को बदलने की योजना बना रही है. बता दें कि ऐपल ने यह बदलाव यूरोपियन यूनियन के एक फैसले के चलते किया है. ईयू ने कुछ समय पहले सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए USB-C पोर्ट को अनिवार्य कर दिया था.

भारत ने पारित किया कानून
नियम के अनुसार यूरोप में कोई भी कंपनी USB-C पोर्ट के बिनाअपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को नहीं बेच सकती है. ईयू के फैसले के बाद भारत ने भी, एक ऐसी ही कानून पारित किया था. दोनों ही मामलों में Apple सबसे अधिक प्रभावित ब्रांड होगा, क्योंकि ऐपल iPhones और संबंधित एक्सेसरीज पर लाइटनिंग कनेक्टर का उपयोग करता रहा है.

ऐपल का मन बदला
भले ही Apple अपने iPad और Mac डिवाइसों पर USB-C तकनीक में स्थानांतरित हो गया, लेकिन कंपनी कभी भी iPhones पर लाइटनिंग कनेक्टर को छोड़ने के पक्ष में नहीं थी. हालांकि, अब लगता है कि Apple ने अपना मन बदल लिया है क्योंकि वह नए कानूनों का पालन करने के लिए तैयार है.

Tags: Apple, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें