होम /न्यूज /तकनीक /हैकर्स की पहली पसंद है एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, आसानी से हो जाता है हैक, बचने के लिए करें ये काम

हैकर्स की पहली पसंद है एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, आसानी से हो जाता है हैक, बचने के लिए करें ये काम

हैकर्स के पहली पसंद है एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम

हैकर्स के पहली पसंद है एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम

75 प्रतिशत से ज्यादा स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम काम करते हैं. एंड्रॉयड दुनिया का सबसे लोकप्रिय Operating Syste ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को हैकर्स आसानी से हैक कर लेते हैं.
एंड्रॉयड फोन में एक्सेस हासिल करके हैकर आपका डेटा चुरा सकता है.
आप आसानी अपने फोन को हैक होने से बचा सकते हैं.

नई दिल्ली. एंड्रॉयड दुनिया का सबसे लोकप्रिय Operating System है. Statcounter कि रिपोर्ट के मुताबिक 75 प्रतिशत से ज्यादा स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करते हैं. ऐसे में मोबाइल की सेफ्टी और सिक्योरिटी बहुत जरूरी है. हैकिंग के लिए हैकर्स की पहली पसंद एंड्रॉयड फोन हैं. हैकर्स आसानी से आपके फोन में एक्सेस हासिल करके आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकता है.

ऐसे में आपके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आप कैसे अपने निजी डेटा को सुरक्षित रखें? अगर आप भी एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं, तो आज हम आपको हैकर्स से एंड्रॉयड फोन सुरक्षित रखने की ट्रिक्स बताने जा रहे हैं. इन टिप्स की मदद से आप अपने फोन को हैक होने से बचा सकते हैं.

ऑरिजिनल ऐप्स डाउनलोड करें
हैकर्स सबसे ज्यादा हैकिंग ऐप्स के माध्यम से ही करते हैं. ऐसे में ऐप्स को हमेशा गबगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें. अगर कोई App गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिल रही है तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें. ऐप डाउनलोड करते वक्त ऐप डेवलपर का नाम जरूर चैक करें. इसके अलावा हमेशा कंपनी की ओरिजनल और ऑफिशियल ऐप ही डाउनलोड करें. खासकर बैंकिंग ऐप्स.

यह भी पढ़ें- FASTag रिचार्ज करने के लिए शख्स ने इंटरनेट से निकाला नंबर, 1 लाख रुपये की हो गई ठगी, जानें क्या है पूरा मामला

ऐप्स परमिशन को ध्यान से पढ़ें
अपने फोन में किसी भी ऐप इंस्टॉल करने से पहले उसकी परमिशन के बारे में जरूर पढ़ें, ताकि आपको ये पता चल सके कि ऐप आपके फोन से कौन-कौन सी जानकारियां एक्सेस करेगी।. यदि कोई App जरूरत से ज्यादा परमिशन्स मांगे तो उसे Install करने से बचें.

फाइल प्रोटेक्ट करें
आपके फोन में कई प्राइवेट फोटोज, वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स होते हैं, जिन्हें अलग से प्रोटकेशन की जरूरत पड़ती है. इसलिए इन्हें अलग से लॉक करके रखें, ताकि अगर फोन किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ लग जाऐ तो भी वह आपकी गोपनीय फाइलें न देख पाऐ.

यह भी पढ़ें- इस ऐप पर होती है इंसानों की खरीद-फरोख्त, 5 लाख से ज्यादा लोग करते हैं इस्तेमाल, गुलामों के लिए डाली जाती हैं पोस्ट

फोन और ऐप अपडेट करें
आपको समय-समय पर अपने फोन और ऐप्स को अपडेट करने के नोटिफिकेशन्स तो जरूर मिलते होंगे. इन नेटिफिकेशंस को नजरअंदाज न करें और फोन और ऐप्स को अपडेट रखें. दरअसल, फोन बनाने वाली कंपनियां समय-समय पर System Updates जारी करती हैं. इन अपडेट्स के जरिए न सिर्फ सिस्टम की कमियों को दूर किया जाता है.

एनक्रिप्शन का इस्तेमाल करें
एनक्रिप्शन एक ऐसी तकनीकी है जिसके माध्यम से अगर आप किसी को मैसेज भेजें तो आपके और रिसिवर के अलावा कोई अन्य व्यक्ति आपका मैसेज नहीं पढ़ सकता है. इसलिए अपने फोन में इसका इस्तेमाल करें.

पब्लिक Wifi इस्तेमाल न करें
अक्सर लोग फ्री Wifi नेटवर्क मिलते ही अपने फोन को उससे कनेक्ट कर लेते हैं और बिना सोचे-समझे इंटरनेट सर्फिंग शुरू देते हैं. अगरआप भी ऐसा करते हैं, तो सावधान हो जाऐं. यह आपकी Privacy और Security लिए खतरनाक हो सकता है.

Tags: Android

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें