चार्जर करेगी घर की रखवाली
नई दिल्ली. तकनीक हमारे जिंदगी को आसान बना रही है और यह वक्त के साथ-साथ एडवांस भी हो रही है. इस समय बाजार में कई ऐसे एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स वाले डिवाइस मौजूद हैं, जो आपके घरों, दुकानों और आफिस की सुरक्षा करते हैं. इन डिवाइस के जरिए आप कहीं भी, कभी भी अपने फोन से घर और ऑफिस की निगरानी कर सकते हैं. इतना ही नहीं अब घर में लगने वाली लाइट्स और चार्जर में भी सिक्योरिटी फीचर्स आ गए हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. जो देखने में USB चार्जर की तरह है और इसे इस्तेमाल करनी भी काफी आसान है.
दरअसल, Great Choice ब्रांड एक ऐसा CCTV होम सिक्योरिटी कैमरा लेकर आई है, जिसको आप बस प्लग इन करके इस्तेमाल सकते हैं. इसकी कीमत भी काफी कम है. कंपनी ने इसे 4,999 रुपये कीमत पर पेश किया था, लेकिन अमेजन इस पर 71 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है, जिससे इसकी कीमत मात्र 1449 रुपये रह जाती है.
इस्तेमाल करना है आसान
यह USB चार्जर कैमरा सीधे SD कार्ड पर काम करता है और रिकॉर्डिंग करता है. इसको यूज करने के लिए आपको इसमें 32GB माइक्रो एसडी कार्ड डालकर और इसे प्लग इन करना होगा. इसके बाद रिकॉर्ड किए गए वीडियो को आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर देख सकते हैं. इसे कनेक्ट करने के लिए कोई रिमोट व्यूइंग कॉन्फ़िगरेशन या ऐप्स नहीं है.
यह भी पढ़ें- चोरों की आएगी आफत, घर को भी जगमग रखेगा Wifi Bulb, चप्पे-चप्पे की करेगा निगरानी
चार्जर में लगा है सीसीटीवी
सिक्योरिटी कैमरा चार्जर की मदद से आप अपने फोन या अन्य किसी भी डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं. यह एक सामान्य चार्जर की तरह दिखता है. इसमें कोई आवाज या कोई लाइट नहीं होती है, जिससे यह पता नहीं लगाया जा सकता है इसमें सीसीटीवी कैमरा लगा है.
40-डिग्री वाइड एंगल लेंस
Great CHOICE फुल HD 1080P क्रिस्टल क्लियर HD 1080P वीडियो कैमरा में 140-डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है. यह सिक्योरिटी कैमरा वॉच आपको घर, कार्यालय या अन्य दृश्यों पर स्थिति को देखने और मॉनिटर करने की अनुमति देता है.
ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग
अगर आप आप अपने प्रियजनों की सेफ्टी को लेकर चिंतित हैं, तो यह आपको अपने, बच्चों, दाई, नानी, देखभाल करने वाले या पालतू जानवरों पर घर, बेडरूम या कहीं और नजर रखने में मदद करता है. यह अपनी एडवांस आईक्यू तकनीक की मदद से ऑटोमैटिक रूप से रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं.
.
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology
NIRF Ranking 2023 : ये हैं राजस्थान के बेस्ट सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें कैसे मिलता है एडमिशन
तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग