होम /न्यूज /तकनीक /छत वाले पंखे की कम क्यों आती है हवा? मिल गया इस सवाल का जवाब, Fan की ऊंचाई से इसका सीधा कनेक्शन

छत वाले पंखे की कम क्यों आती है हवा? मिल गया इस सवाल का जवाब, Fan की ऊंचाई से इसका सीधा कनेक्शन

पंखा ज्‍यादा हवा तभी देगा जब वह सही ऊंचाई पर लगा होगा. (Image : Canva)

पंखा ज्‍यादा हवा तभी देगा जब वह सही ऊंचाई पर लगा होगा. (Image : Canva)

Distance Between Ceiling And Fan: क्‍या आपके घर में लगा पंखा कम हवा दे रहा है? अगर ऐसा है तो आपको अपने पंखे की फर्श से ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अगर पंखा सही जगह पर नहीं लगा होगा तो हवा कम आएगी.
पंखे की ऊंचाई से हवा का सीधा कनेक्‍शन है.
ज्‍यादा या कम ऊंचाई पर लगाने से हवा कम आती है.

नई दिल्‍ली. गर्मी आ चुकी है. गर्मी से निजात पाने को हम घरों में एसी, कूलर और पंखें चलाते हैं. छत के पंखे (Ceiling Fan) लंबे समय से गर्मी से निजात पाने का एक सर्वसुलभ साधन बने हुए हैं. घर के हर कमरे में भले ही एसी लगे हों या कूलर, छत के पंखे की कमरे में मौजूदगी अनिवार्य है. लेकिन, बहुत से लोगों को शिकायत रहती है कि उनके घर में लगा पंखा, पड़ोसी के यहां लगे पंखे से कम हवा देता है. दोनों एक ही कंपनी के हैं और बिजली भी दोनों घरों में एक ही ट्रांसफार्मर से आ रही है. एक पंखा कितनी हवा देगा, यह कमरे की साइज, पंखे के आकार और प्रकार तथा मोटर के साथ पंखा कितनी ऊंचाई (Ceiling Fan Height) पर लगाया है, इस पर भी निर्भर करता है. अगर पंखा सही ऊंचाई पर लगा हो तो हवा भी अच्छी मिलती है.

जी, हां पंखे की ऊंचाई बहुत मायने रखती है. बढिया हवा और ठंडक के लिए पंखे का सही ऊंचाई पर लगाना बहुत जरूरी है. हवा ही नहीं, सुरक्षा के लिहाज से भी पंखे का उपयुक्‍त ऊंचाई पर लगे होना बहुत अति आवश्‍यक है. लेकिन, हैरानी कि बात है कि अधिकतर लोगों को यह पता ही नहीं है कि पंखे को कमरे के फर्श से कितनी ऊंचाई पर लटकाना चाहिए. इसलिए अगर आपके घर में लगा पंखा भी कम हवा दे रहा है तो अन्‍य बातों को चेक करने के साथ यह भी जांच करें की क्‍या वह सही ऊंचाई पर लटकाया गया है.

ये भी पढ़ें- चोरी या गुम होते ही डिब्‍बा बनकर रह जाएगा मोबाइल, कैसे काम करता है सरकार का नया सिस्‍टम, आपको क्‍या मिलेगा फायदा?

कितनी हो ऊंचाई
पंखा कमरे के फर्श से कितना ऊंचा लगा हो, यह कमरे के आकार, पंखे के साइज और मोटर पर निर्भर करता है. अमेरिकन लाइटिंग सोसाइटी के अनुसार, अच्‍छी हवा के लिए पंखा छत से 8 से 9 फीट की ऊंचाई पर लगाया जाना चाहिए. सोसाइटी का कहना है कि इतनी ऊंचाई पर जब पंखा लगाया जाएगा तो न केवल वह अधिकतम हवा पूरे कमरे में देगा, बल्कि इतनी ऊंचाई पर लगे पंखा पूरी तरह से सुरक्षित भी होता है. कम से कम 8 फीट पर लगे पंखे से हाथ या सिर के टकराने की आशंका नहीं रहती.

इन बातों का भी रखें ध्‍यान
पंखे को हमेशा कमरे के सेंटर में ही लगाना चाहिए. इससे पूरे कमरे में एक समान हवा आएगी. पंखे को कभी भी दीवार के साथ नहीं लगाना चाहिए जिससे की उसके दीवार के साथ टकराने की आशंका का समाप्‍त किया जा सके. पंखा हमेशा छत से कम से कम 8 इंच दूरी पर होना चाहिए. छत के ज्‍यादा नजदीक होने से पंखा हवा कम देता है.

Tags: Tech news, Tech News in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें