Acer ने भारत में 5 नए लैपटॉप Acer Swift 5, Acer Swift 3 (SF314-59), Swift 3 (SF313-53), Acer Swift 3X और Acer Aspire 5 लॉन्च किए हैं. इन पांचों लैपटॉप में 11th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इन लैपटॉप में बेहतर ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल किया गया है. इन सभी लैपटॉप की बिक्री नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी. इन्हें एसर ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन, एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स और रिलायंस डिजिटल से खरीदा जा सकेगा. इन लैपटॉप में 6 जीबी से लेकर 8 जीबी तक के रैम लगे हैं और इनकी स्टोरेज क्षमता 256GB से लेकर 2TB तक की है.
आइए जानते हैं इन लैपटॉप के बारे में...
Acer Swift 5 (SF514-55T)- इस लैपटॉप की कीमत 79,999 रुपये है. इसमें 14 इंच की स्क्रीन दी गई है. सेफ्टी के लिए स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी बैटरी 17 घंटे तक चल सकती है. इस लैपटॉप का वजन 1 किलो है.
Acer Swift 3x- Acer Swift 3x की कीमत 79,999 रुपये है. इसमें 14 इंच फुल HD IPS स्क्रीन दी गई है. इसमें मल्टीपल कूलिंग मोड दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप की बैटरी फुल चार्ज होने पर 17.5 घंटे तक चलेगी. मात्र 30 मिनट चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी 4 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है.
Acer Aspire 5- Acer Aspire 5 की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है. इसमें 14 इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें एसर की कलर इंटेलिजेंस और आई केयर टेक्नोलॉजी दी गई है. यह लैपटॉप 17.95mm स्लिम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-बैंड वाई-फाई 6 समेत अन्य फीचर्स मिलते हैं.
Acer Swift 3 और Acer Swift 3- इन दोनों की शुरुआती कीमत 67,999 रुपये है. Acer Swift 3 (SF313-53) में 13.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. एसर का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 18 घंटे तक का बैकअप देती है. इसका वजन 1.19 किलोग्राम है. दूसरी ओर, Acer Swift 3 (SF314-59) में 14 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Acer Swift 7, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : October 30, 2020, 05:49 IST