एयरटेल (Airtel) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के बेहतरीन प्लान (best prepaid plan) पेश करता है. कोराना काल के दौरान इंटरनेट डेटा की खपत काफी बढ़ गई है, इसलिए हम भी ज़्यादा डेटा वाला सस्ता प्लान तलाश करते हैं. अगर आप आपको कोई ऐसा प्लान चाहिए जिसमें भले ही हर दिन 1.5GB डेटा मिलता हो, लेकिन उसकी वैलिडिटी करीब दो महीने या उससे ज़्यादा की हो, तो एयरटेल के कुछ प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं...
Airtel का 399 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों के लिए होती है. इस प्लान में भी ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है. कॉलिंग के तौर पर इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. साथ ही इस प्लान में हर दिन 100 मैसेज भी दिए जाते हैं.
(ये भी पढ़ें- जल्दी खत्म हो जाती है बैटरी तो अभी बदल लें स्मार्टफोन की ये चार Settings, काम हो जाएगा आसान)
अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इस 399 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को फ्री हेलोट्यून सेवा भी दी जाती है. साथ ही इस प्लान के साथ फासटैग पर 150 रुपये का कैशबैक, शॉ एकेडमी में एक साल के लिए फ्री कोर्स और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
Airtel का 598 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. यानी कि ग्राहकों को इसमें 84 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है. कॉलिंग के तौर पर इस प्लान में भी ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. साथ ही इसमें हर दिन 100 मैसेज का फायदा दिया जाता है.
(ये भी पढ़ें- 100 रुपये से भी कम के हैं Jio के ये 4 धांसू प्लान! 51 रुपये में मिलता है 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग)
अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को फ्री हेलोट्यून का फायदा दिया जाता है. इस प्लान के साथ फासटैग पर 150 रुपये का कैशबैक, शॉ एकेडमी में एक साल के लिए फ्री कोर्स और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Airtel, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 15, 2020, 12:28 IST