Airtel ने लॉन्च किए 2 धांसू रिचार्ज प्लान, सिर्फ 78 रुपये में 5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड म्यूजिक का मजा

एयरटेल के इन दोनों नए रिचार्ज प्लान में कस्टमर को मिलेगा जबरदस्त डेटा
Airtel ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक खास Data Add-On Pack किया है. इस सस्ते में पैक में ग्राहक को जबरदस्त डेटा के साथ Wynk Premium का एक महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 21, 2021, 9:09 AM IST
नई दिल्ली. Airtel ने ग्राहकों की सुविधा के लिए दो नए Airtel Data Add-On Pack लॉन्च किए हैं, जो कि 78 रुपये और 248 रुपये के हैं. एयरटेल के इन दोनों रिचार्ज प्लान में कस्टमर को जबरदस्त डेटा के साथ Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है. बता दें कि एयरटेल (Airtel) ने हाल ही में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किए हैं. Airtel Thanks App पर भी इस नए प्रीपेड डेटा पैक प्लान की जानकारी उपलब्ध है.
78 रुपये वाले प्लान में मिलेंगी ये सुविधाएं
Airtel के 78 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 5GB हाई स्पीड डेटा के साथ Wynk प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. ऐड-फ्री म्यूजिक और अनलिमिटेड सॉन्ग डाउनलोड के लिए Wynk प्रीमियम का यह एक्सेस 1 महीने के लिए है. इस प्लान में डेटा की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होने तक होती है. अगर आपने उस नियत अवधि में प्रीपेड रिचार्ज डेटा खत्म करने के बाद Airtel Data Add-On Pack में मिले डेटा भी खत्म कर देते हैं तो फिर आपको हर एक Mb के लिए 50 पैसे चुकाने होंगे.
ये भी पढ़ें: बैन के बाद भी भारत में TikTok यूज कर रहे हैं लोग, जानिए कैसे248 रुपये वाले प्लान की सुविधाएं
इस प्लान में यूजर्स को 248 रुपये में 25GB डेटा मिलता है. डेटा के साथ यूजर्स को Wynk प्रीमियम का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलता है. ऐड-फ्री म्यूजिक और अनलिमिटेड सॉन्ग डाउनलोड सुविधा वाले Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन यूजर्स को 1 साल के लिए मिलता है. एयरटेल के इस 248 रुपये वाले डेटा-ओनली प्लान की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान खत्म होने तक होती है. इस डेटा को खत्म करने के कंपनी हर एक एमबी के लिए यूजर्स के 50 पैसे वसुलेगी.
ये भी पढ़ें: Flipkart Quiz January 20, 2021: यहां जानें 5 सवालों के सही जवाब और जीतें ढेरों प्राइज़ और वाउचर
अलग से ले सकते हैं Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन
यूजर्स को बता दूं कि वो चाहें तो Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन अलग से भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप होमपेज पर डिजिटल स्टोर पर क्लिक करना होगा, जहां आपको Wynk Premium का ऑप्शन दिख जाएगा. Wynk Premium का एक महीने का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 49 रुपये और एक साल का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 399 रुपये देने होंगे.
78 रुपये वाले प्लान में मिलेंगी ये सुविधाएं
Airtel के 78 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 5GB हाई स्पीड डेटा के साथ Wynk प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. ऐड-फ्री म्यूजिक और अनलिमिटेड सॉन्ग डाउनलोड के लिए Wynk प्रीमियम का यह एक्सेस 1 महीने के लिए है. इस प्लान में डेटा की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होने तक होती है. अगर आपने उस नियत अवधि में प्रीपेड रिचार्ज डेटा खत्म करने के बाद Airtel Data Add-On Pack में मिले डेटा भी खत्म कर देते हैं तो फिर आपको हर एक Mb के लिए 50 पैसे चुकाने होंगे.
ये भी पढ़ें: बैन के बाद भी भारत में TikTok यूज कर रहे हैं लोग, जानिए कैसे248 रुपये वाले प्लान की सुविधाएं
इस प्लान में यूजर्स को 248 रुपये में 25GB डेटा मिलता है. डेटा के साथ यूजर्स को Wynk प्रीमियम का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलता है. ऐड-फ्री म्यूजिक और अनलिमिटेड सॉन्ग डाउनलोड सुविधा वाले Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन यूजर्स को 1 साल के लिए मिलता है. एयरटेल के इस 248 रुपये वाले डेटा-ओनली प्लान की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान खत्म होने तक होती है. इस डेटा को खत्म करने के कंपनी हर एक एमबी के लिए यूजर्स के 50 पैसे वसुलेगी.
ये भी पढ़ें: Flipkart Quiz January 20, 2021: यहां जानें 5 सवालों के सही जवाब और जीतें ढेरों प्राइज़ और वाउचर
अलग से ले सकते हैं Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन
यूजर्स को बता दूं कि वो चाहें तो Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन अलग से भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप होमपेज पर डिजिटल स्टोर पर क्लिक करना होगा, जहां आपको Wynk Premium का ऑप्शन दिख जाएगा. Wynk Premium का एक महीने का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 49 रुपये और एक साल का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 399 रुपये देने होंगे.