टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने रिचार्ज प्लान टैरिफ पर कीमतों को बढ़ाए हुए एक महीना हो गया. अभी ऐसे हालत में, बढ़े हुए महंगी टैरिफ प्लान से जूझ रहे ग्राहकों के लिए किसी भी तरह का डिस्काउंट कूपन एक वरदान जैसा है. ऐसे में एयरटेल (Airtel) ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. कंपनी इन डिस्काउंट (Discount) के साथ साथ कुछ प्लान्स पर एक्स्ट्रा डेटा कूपन भी दे रही है. तो आइए हम आपको इन डिस्काउंट के बारे में बताते हैं.
कंपनी अपने ग्राहकों को अपने कुछ प्रीपेड प्लान पर 50 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि ये डिस्काउंट आप तभी उठा सकते हैं जब आप एयरटेल के थैंक्स ऐप के यूज़र हो. इसके अलावा कंपनी थैंक्स ऐप के ज़रिए प्लान को सब्सक्राइब करने वाले यूज़र्स को एक्स्ट्रा डेटा कूपन भी दे रही है.
क्या है 359 रुपये वाले प्लान का ऑफर
अब हम कंपनी के 359 रुपये वाले प्लान पर आते है, कंपनी का ये प्लान एक बेसिक प्लान माना जा सकता है. इसमें कंपनी आपको डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. जब आप ये प्लान कंपनी के थैंक्स ऐप के ज़रिये लेते हैं तो आपको ये सिर्फ 309 रुपये में मिलता है और इसके साथ ही आपको 2 GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा जिसे आप कभी भी रिडीम कर सकते है.
599 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ऑफर
कंपनी के 599 रुपये के रिचार्ज प्लान में आपको रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलता है, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इस प्लान के साथ कंपनी आपको डिज्नी-हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी देती है. इस प्लान को कंपनी के थैंक्स ऐप के जरिये सब्सक्राइब करने पर आपको 50 रुपये का डिस्काउंट के साथ-साथ 4GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी एक और 549 रुपये का रिचार्ज प्लान देती है जिसमें आपको 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |