होम /न्यूज /तकनीक /Airtel Vs Vi : हर दिन मिलता है 1.5GB डेटा, फ्री कॉलिंग वाले इन प्लान की ज़्यादा नहीं है कीमत

Airtel Vs Vi : हर दिन मिलता है 1.5GB डेटा, फ्री कॉलिंग वाले इन प्लान की ज़्यादा नहीं है कीमत

Airtel vs Vodafone: 250 रुपये से कम में पाएं कई फायदे.

Airtel vs Vodafone: 250 रुपये से कम में पाएं कई फायदे.

अगर आप प्लान को लेकर कंफ्यूज़ हैं तो हम आपको Airtel और Vi के 1.5GB डेटा वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत ...अधिक पढ़ें

    रिचार्ज कराते समय हमें सस्ते और ज़्यादा बेनिफिट्स वाले प्लान की तलाश रहती है. आजकल डेटा की खपत को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे प्लान से रिचार्ज करने का मन बनाते हैं, जिसमें कम से कम डेली 1.5GB डेटा मिले, और कीमत में कम से कम हो. अगर आप वोडाफोन (Vodafone Idea) या एयरटेल (Airtel) के प्रीपेड ग्राहक हैं, और प्लान को लेकर कंफ्यूज़ हैं तो हम आपको दोनों कंपनियां के 1.5GB डेटा वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 250 रुपये से भी कम है.

    जी हां यहां हम प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए वोडाफोन आइडिया, एयरटेल के डेली 1.5 जीबी डेटा वाले सबसे सस्ते अनलिमिटेड प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं.

    Vi का 249 रुपये वाला प्लान
    वोडाफोन-आइडिया के 249 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है. इसमें भी ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है.

    (ये भी पढ़ें-   WhatsApp 2020 की बेस्ट ट्रिक! किसी भी एक कॉन्टैक्ट से छुपा सकते हैं अपना Status, जानें कैसे)

    Vi का 249 रुपये वाला प्लान.


    कॉलिंग के फायदे की बात करें तो इस प्लान में यूज़र्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और और हर दिन  100 एसएमएस के फायदे दिए जाते हैं. खास बात ये है कि इस प्लान के साथ कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर और ऐप पर 5GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है.

    (ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हुआ Realme का 6GB RAM वाला ये पॉपुलर स्मार्टफोन, मिलेंगे 4 रियर कैमरे)

    Airtel का 249 रुपये का वाला प्लान
    सबसे पहले बात करें Airtel के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की तो ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.  इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है. साथ ही इस प्लान में यूज़र्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग का फायदा भी दिया जाता है. इसके अलावा इसमें हर दिन 100 SMS के फायदे भी मिलेंगे.

    Airtel का 249 रुपये वाला प्लान.


    इसके अलावा अडिशनल सर्विस की बात करें तो ग्राहकों को इसमें फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सस्ट्रीम का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाता है. इतना ही नहीं ग्राहकों को इसमें Shaw Academy की तरफ से 1 साल का फ्री ऑनलाइन कोर्स का फायदा और FASTag खरीदने पर 100 रुपये का कैशबैक दिया जाता है.

    Tags: Airtel, Tech news, Vodafone

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें