अमेजफिट की नई स्मार्टवॉच में 1.39 इंच की AMOLED टचस्क्रीन दी गई है.
Amazfit T-Rex 2 Smart Watch Price: स्मार्टवॉच की दुनिया में जाना-पहचाना नाम अमेजफिट ने अपनी नई घड़ी Amazfit T-Rex 2 लॉन्च की है. यह स्मार्टवॉच अभी अमेरिका के बाजार में पेश की गई है. सिलिकॉन स्ट्रैप वाली इस घड़ी में जीपीएस तकनीक दी हुई है. इसमें पावरफुल बैटरी लगाई गई है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह घड़ी 24 दिन तक चलेगी.
Amazfit T-Rex 2 स्मार्टवॉच को 229.99 डॉलर की कीमत पर बाजार में उतारा गया है. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 18,000 रुपये बैठती है. यह घड़ी बिक्री के लिए Amazfit US साइट पर उपलब्ध है. इस घड़ी पर 12 महीने की वॉरंटी और 30 दिन के रिटर्न की सुविधा दी गई है. यह घड़ी कई कलर ऑप्शन में पेश की गई है. आप इसे एस्ट्रो ब्लैक एंड गोल्ड, एम्बर ब्लैक, वाइल्ड ग्रीन और डेजर्ट खाकी जैसे खूबसूरत रंगों में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें- खांसी और खर्राटों पर नजर रखेगा आपका फोन, गूगल ला रहा है नया फीचर
45 दिन का बैटरी बैकअप
अमेजफिट की नई स्मार्टवॉच में 1.39 इंच की AMOLED टचस्क्रीन दी गई है. स्क्रीन का पिक्सल रेजॉल्यूशन 454×454 है. अमेजफिट टी-रेक्स 2 स्मार्टवॉच में 500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है. फुल चार्जिंग में यह स्मार्टवॉच 24 दिनों तक चल सकती है. बैटरी सेवर मोड में बैटरी बैकअप को 45 दिनों तक बढ़ा सकता है. अधिक इस्तेमाल में फोन की बैटरी 10 दिन तक चल सकती है.
Amazfit T-Rex 2 स्मार्टवॉच में 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसे ब्लड ऑक्सीजन मापने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसे वाटरप्रूफ के लिए 10 ATM की रेटिंग मिली हुई है. इस घड़ी को डुअल-बैंड पोजिशनिंग के साथ पैक किया है और पांच-सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि Amazfit T-Rex 2 स्मार्टवॉच -30 डिग्री सेल्सियस में भी काम कर सकती है. इस घड़ी का वजन महज 66.5 ग्राम है.
.
Tags: Portable gadgets, Tech news, Watch