नई दिल्ली. त्योहारों की रोशनी चारों ओर फैली हुई है, ऐसे में चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) में अपने परिवार और दोस्तों के लिए उपहार खरीदकर खुश करने और अपना प्यार जताने का इससे बेहतर समय और क्या होगा. महिलाओं के लिए हैंडबैग और फ्रेगरेंस से लेकर पुरुषों के लिए प्रिंटेड टाई और स्किनकेयर सेट तक यहां बहुत सी चीजें है जिन्हें आप अपने प्रियजन के लिए खरीद सकते हैं. Amazon Fashion ने कुछ चुनिंदा फैशन और ब्यूटी गिफ्ट की एक लिस्ट तैयार की है, जो निश्चित ही आपके प्रियजन को पसंद आएंगे.
महिलाओं के लिए उपहार
शॉल्डर और बेल्ट बैग: छोटे शॉल्डर स्ट्रैप बैग और बेल्ट बैग 2020 के ट्रेंड में हैं, जो इन्हें इस सीजन में उपहार के लिए एकदम सही विकल्प बनाते हैं. यह बहुत ही क्लासिक हैं और जब कोई महिला आउटिंग या छोटे सेलिब्रेशन के लिए घर से बाहर निकलती हैं. तो उनके हर आवश्यक सामान रखने के लिए इनका आकार एकदम सही है.
सुझाव: Isle Locada By Hidesign Autumn-Winter 19 Women's Shoulder Bag, Caprese Spring/Summer 20 Women's Hobo, River Women's Sling Bag
डायमंड और पर्ल पेंडेंट्स: एक खूबसूरत और चमकदार डायमंड एवं पर्ल पेंडेंट्स इस दिवाली के लिए एकदम सही उपहार है. आप डेलीकेट, कंटेम्प्रेरी पेंडेंट्स की विशाल रेंज में से चुनाव कर सकते हैं जो पारंपरिक और वेस्टर्न दोनों परिधानों के साथ पहने जा सकते हैं. ये बहुमुखी पीस किसी भी अवसर के लिए उत्कृष्ट हैं.
सुझाव: Clara Pearl Pendant, Peora Pendant, Izaara American Diamond Pendant
आई मेकअप किट: मेकअप करना निश्चित रूप से हर लड़की को पसंद होता है और इस फेस्टिव सीजन के लिए यह एक आदर्श उपहार भी है. यदि आपको उनके पसंदीदा लिपिस्टिक शेड के बारे में पता नहीं है, तो चिंता न करें आप उन्हें आई मेकअप का एक बॉक्स दे सकते हैं. कलरफुल आई शेडो प्लेटर्स से लेकर कलर्ड या ब्लैक आई लाइनर्स और काजल से लेकर ब्लैक या ब्लू में मस्कारा तक इसमें सबकुछ है. निश्चित ही इस उपहार से उन्हें प्यार हो जाएगा.
सुझाव: Lakme Absolute Infinity Eye Shadow Palette, SERY Xpresslash Volumizing Mascara, SUGAR Cosmetics Kajal - True Blue
लग्जरी परफ्यूम्स: परफ्यूम्स बहुत ही व्यक्तिगत होते हैं, ये किसी विशेष के लिए एक आदर्श उपहार विकल्प है. हालांकि, फ्रेग्रेंस का चुनाव करते वक्त काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। आप सिटरस, फ्लोरल या फ्रूट नोट्स में से चयन कर सकते हैं. .
सुझाव: Bvlgari Rose Goldea Gift Set, Issey Miyake L'Eau D'Issey Eau de Toilette, Jimmy Choo Eau De Toilette
यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक ने बताया कैसे और कौन ले सकता है लोन रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम का फायदा, जानिए सबकुछ
पुरुषों के लिए उपहार
एविएटर सनग्लासेस: ये कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं हो सकते. आप ग्रेडिएंट, पोलाराइज्ड और मिरर्ड एविएटर्स में से चयन कर सकते हैं. सही फ्रेम को चुनते वक्त आप उस व्यक्ति के फेस स्ट्रक्चर, स्टाइल और पसंद को हमेशा ध्यान में रखें, जिसे आप यह उपहार देना चाहते हैं.
सुझाव: Fastrack UV Protected Aviator Men's Sunglasses, Ray-Ban Uv Protected Pilot Unisex Sunglasses, Pepe Jeans Gradient Aviator Unisex Sunglasses
स्लीक रिस्ट वॉचेज: क्लासिक टाइमपीस के साथ आपका चयन कभी भी गलत नहीं हो सकता. एक खूबसूरत स्लीक मेटालिक या लेदर स्ट्रैप वाली कलाई घड़ी इस सीजन के लिए एक आदर्श उपहार है. आपका खास इसे वेस्टर्न और पारंपरिक दोनों परिधानों के साथ पहन सकता है और इसे किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है.
सुझाव: Fastrack Casual Analog White Dial Men's Watch, Timex Expedition Analog-Digital Beige Dial, Fossil Sport 43 Digital Black Dial Men's Watch
यह भी पढ़ें: FYOOL ऐप से आपका पेट्रोल-डीजल का बिल हो जाएगा आधा, जानिए सब कुछ
प्रिंटेड टाई: जिस व्यक्ति का व्यक्तिगत स्टाइल मुख्यरूप से फॉर्मल है उनके लिए यह प्रिंटेड टाई एकदम आदर्श उपहार है. बड़े और छोटे प्रिंट्स में उपलब्ध यह टाई उनके फॉर्मल स्टाइल में एक रोमांचक फील ऐड करेगी.
सुझाव: Rohit Bal Men's Pure Silk Tie, Satya Paul Men's Silk Tie, Bal Rohit Men's silk
ओर्गेनिक ग्रूमिंग किट्स: एक ओर्गेनिक ग्रूमिंग किट को उपहार में देकर आप अपने किसी को ग्रूमिंग के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं. केमीकल फ्री सामग्री से बनी यह किट त्वचा को निखारती है और अधिक समय तक तरोताजा रखती है. इस उपहार के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा.
सुझाव: mCaffeine Coffee Mood Skin Care Gift Kit, Forest Essentials Kit for Him, Kama Ayurveda Signature Essentials For Men
लग्जरी स्किनकेयर किट्स: सावधानी पूर्वक से चुने गए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स आपके अपने के लिए एक आदर्श उपहार है. प्राकृतिक सामग्री से बने ये उत्पाद फेस्टिव सीजन की भाग-दौड़ में आपकी त्वचा की देखभाल की जरूरत को पूरा करेंगे. यदि आपका दोस्ता स्किनकेयर रूटीन को पसंद करता है तब यह प्रोडक्ट आपकी गिफ्टिंग लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए.
सुझाव: L’Occitane Skincare Kit, Forest Essentials Gift Box, The Man Company Diwali Ayushmann Face Care Boxundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon, Amazon Great Indian Sale, Diwali, Gift
FIRST PUBLISHED : November 05, 2020, 12:25 IST