Oneplus 10R 5G फोन बड़ा डिस्काउंट दे रही है अमेजन
नई दिल्ली. अमेजन से आप Oneplus 10R 5G फोन को शानदार ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. यह फोन अमेजन इंडिया पर बंपर डिस्काउंट पर उपलब्ध है. Oneplus 10R 5G फोन के 12जीबी+ स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप ई कॉमर्स वेबासाइट से 4 रुपये के डिस्काउंट के साथ घर ले जा सकते हैं. बता दें कि इस फोन की कीमत 42,999 रुपये है, लेकिन अमेजन पर मिल रहे डिस्काउंट के बाद इसे 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इतना ही नहीं अगर आप CITI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 5 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है. इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 9 हजार रुपये तक का हो जाता है. इसके अलावा कंपनी फोन 25 हजार रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. हालांकि, ऑफर आपके द्वारा एक्सचेंज किए जा रहे पुराने फोन कंडीशन पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें- धूम मचाने आ रहे हैं सैमसंग के फोन, लॉन्च से पहले सामने आए स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 10R 5G के स्पेसिफिकेशन
OnePlus 10R 5G फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ 10-बिट AMOLED डिस्प्ले मिलता है. यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है. साथ ही फोन के डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिलता है. फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट से लैस है.
यह भी पढ़ें- Mi के 8GB RAM वाले फोन की कीमत में हुई भारी कटौती, अब 8 हज़ार रुपये सस्ते में लाएं घर
ट्रिपल कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है. इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा, एक 8 मेगापिक्लसल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
5000mAh की बैटरी
फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस पर बूट होता है. OnePlus 10R 5G दो कलर ऑप्शन में आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी, 3जी और 2जी सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस और एलटीई जैसे फीचर्स मिलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile, Oneplus, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi