सैमसंग (Samsung) स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोन्स गैलेक्सी A6 (2018), गैलेक्सी A7 (2018) और गैलेक्सी A80 के लिए एंड्रॉयड 10 का अपडेट लेकर आई है. ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) का ये कंपनी ने इससे पहले भी कुछ फोन के लिए पेश किया है. इससे पहले गैलेक्सी M40 और गैलेक्सी A70s के लिए एंड्रॉयड 10 रोलाउट किया गया था. गैलेक्सी A7 (2018) के लिए अपडेट भारत में जारी किया जा रहा है, जबकि गैलेक्सी A6 (2018), गैलेक्सी A80 के लिए अपडेट्स फ्रांस में रॉलआउट हो रहे हैं.
गैलेक्सी A7 (2018) के लिए एंड्रॉयड 10 का अपडेट वर्जन नंबर A7 50FXXU4CT BC है और ये लगभग 1.3 जीबी वर्जन को सपोर्ट करता है. खबरों के मुताबिक, फोन का नया अपडेट 1 मार्च 2020 से एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा.
(ये भी पढ़ें- Xiaomi के इस 4 कैमरे वाले फोन की दीवानगी, कुछ सेकेंड में बिक गया पूरा स्टॉक)
मिलेंगे ये खास फीचर्स
अपडेट में न्यू नेविगेशन जेस्चर और नए UI सहित डार्कमोड भी लाया गया है. साथ ही अलग एंड्रॉयड 10 और एक UI 2.0 का ब्योरा है. गैलेक्सी A6 (2018) में बिल्ड नंबर A600FNXXU5CTB9 और मार्च 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ एंड्रॉइड 10 दिया जा रहा है.
इस बीच, गैलेक्सी A80 में लेटेस्ट एडिशन वन UI 2.0 और फर्मवेयर एडिशन A805FXXU4BTC3 के साथ दिया जा रहा है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हुआ Vivo का 48 मेगापिक्सल 3 कैमरे वाला ये फोन, लुक और बैटरी भी दमदार)
Samsung Galaxy A6 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A6 (2018) में 5.6 इंच का सुपर AMOLED HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. पावर के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 3300mAh बैटरी दी गई है.
Samsung Galaxy A7 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A7 (2018) में 6 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 24 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा है. पावर के लिए फोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है.
(ये भी पढ़ें- 1 लाख 25 हज़ार है Motorola के नए फोन की कीमत, खूबसूरत है डिजाइन)
Samsung Galaxy A80
फोन में कंपनी ने 6.7 इंच का FHD प्लस सुपर AMOLED 'इनफिनिटी डिस्प्ले' दिया है. गैलेक्सी A80 में 48 मेगापिक्सल वाला दुनिया का पहला रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा है. गैलेक्सी A80 का सेल्फी मोड कैमरा ऐप इसे तीन कैमरा पॉप-अप और रोटेट बना देता है. कैमरे से सुपर स्टेडी मोड में अल्ट्रा वाइड वीडियो शूट किया जा सकता है और इसमें मौजूद 3D डेप्थ कैमरा वीडियो में 'लाइव फोकस' भी देता है. पावर के लिए इसमें 3,700 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W सुपर-फास्ट चार्जर टेक्नॉलॉजी के साथ आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Android, Best android phones, Samsung, Samsung Galaxy A80
FIRST PUBLISHED : March 18, 2020, 07:12 IST