अमेज़न की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale) प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव हो गई है. इस सेल में ग्राहकों के लिए फोन पर डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में टेक्नो के फोन पर अच्छा ऑफर पाया जा सकता है. इस सेल का आखिरी दिन 20 जनवरी 2022 है, और इसे खास रिपब्लिक डे के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. सेल में Camon 17 को 15,999 रुपये के बजाए सिर्फ 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो कि इसके 6GB/128GB मॉडल के लिए है.
इस फोन की सबसे खास बात इसका 90Hz डिस्प्ले, 6जीबी रैम, 64 मेगापिक्सल कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…
(ये भी पढ़ें- सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Samsung का शानदार बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB RAM)
मिलेगा HD+ डिस्प्ले, एंड्रॉयड 11
टेक्नो कैमॉन 17 में 6.8 इंच का फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 2460 x 1080 पिक्सल है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ का है. इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज के तौर पर फोन में 6 जीबी रैम + 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज शामिल है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS 7.6 के साथ आता है.
कैमरे के तौर पर इस फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और दो मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद है जो डुअल फ्लैश के साथ आता है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर हर मैसेज के लिए कर सकेंगे Love, Like ईमोजी रिएक्ट, आ रहा है जबरदस्त फीचर)
मिलेगी 5000mAh बैटरी
पावर के लिए टेक्नो कैमॉन 17 में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में साइंड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G एलटीई, वाई-फाई (2.4GHz and 5GHz), ब्लूटूथ वी5, जीपीएस आदि शामिल हैं. फोन का डायमेंशन 168.67×76.44×8.82mm है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon, Tech news, Tech news hindi, Tecno