होम /न्यूज /तकनीक /Android Phone Features: कमाल का है एंड्रॉयड फोन का यह फीचर! खूब काम आएगा स्मार्ट हैक

Android Phone Features: कमाल का है एंड्रॉयड फोन का यह फीचर! खूब काम आएगा स्मार्ट हैक

Android Phone Features: एंड्रॉयड फोन में कुछ सेटिंग्स चेंज करके वॉल्यूम को आसानी से कम या ज्यादा किया जा सकता है

Android Phone Features: एंड्रॉयड फोन में कुछ सेटिंग्स चेंज करके वॉल्यूम को आसानी से कम या ज्यादा किया जा सकता है

Android Phone Features: स्मार्टफोन ने सभी की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. ज्यादातर लोग एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करत ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (Android Phone Features). दुनियाभर में एंड्रॉयड फोन यूजर्स की संख्या अच्छी-खासी है. आज-कल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है, जिसने सभी की लाइफ को काफी आसान बना दिया है (Smartphone Uses). लेकिन इसी स्मार्टफोन के कुछ नुकसान भी हैं, जिनको एंड्रॉयड फोन के फीचर्स समझकर कम किया जा सकता है (Android Phone Hack).

कुछ लोगों को फोन पर गाने सुनने, बातें करने या कुछ भी देखने के लिए वॉल्यूम मैक्सिमम चाहिए होती है. कई बार भीड़ वाले इलाकों में भी फोन वॉल्यूम तेज रखने की जरूरत होती है. वहीं, कई बार कुछ सुनते हुए वॉल्यूम को अचानक से कम करने की भी जरूरत पड़ जाती है. जानिए एंड्रॉयड फोन में वॉल्यूम कम/ज्यादा करने का शानदार हैक (Android Volume Control).

आपके हवाले है कानों की सेहत
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की आवाज हमेशा तेज रखने के कई नुकसान हैं. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की मानें तो 2 घंटे तक 80-85 डेसिबल की आवाज पर कुछ सुनने से सुनने की क्षमता पर असर पड़ सकता है. वहीं, मात्र 50 मिनट तक 95 डेसिबल पर कुछ सुनने से भी आपकी सुनने की क्षमता पर काफी गतल प्रभाव पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:
स्मार्टफोन के गुलाम बनते जा रहे हैं लोग! जानें इससे बचने के तरीके
गूगल क्रोम के ये फीचर जान गए तो चुटकियों में हो जाएंगे मुश्किल काम, ज्यादातर लोगों को नहीं पता!

एंड्रॉयड फोन पर वॉल्यूम कैसे सेट करें?
1- फोन अनलॉक करके सेटिंग्स पर जाएं.
2- अब साउंड्स एंड वाइब्रेशन (Sounds and Vibration) पर क्लिक करके वॉल्यूम पर जाएं.
3- टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आ रहीं 3 डॉट्स पर क्लिक करके मीडिया वॉल्यूम लिमिट सेलेक्ट करें.
4- अब आप एक स्लाइडर की मदद से एंड्रॉयड फोन की मैक्सिमम वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं.
5- आप चाहें तो एक पिन की मदद से इन सेटिंग्स को लॉक भी कर सकते हैं ताकि आपके डिवाइस पर कोई भी वॉल्यूम से छेड़छाड़ न कर सके.
6- आपके फोन के मॉडल के हिसाब से इन सेटिंग्स की लोकेशन का कुछ फर्क हो सकता है.

Tags: Android, Mobile Phone, Smartphone, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें