लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 12 Pro Max के 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 80,500 रुपये से शुरू होगी. वहीं इसके 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 88,000 रुपये और 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत लगभग 1,02,500 रुपये होगी. iPhone 12 Pro Max ऐपल का पहला स्मार्टफोन होगा जो 6 GB रैम के साथ लॉन्च होगा.
अगर आप ज़्यादा कीमत होने के चलते ऐपल आईफोन नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. iPhone SE (2020) और iPhone XR को अच्छी डील में घर लाया जा सकता है. दरअसल फ्लिपकार्ट पर ‘Apple Days Sale’ चल रही है. सेल की शुरुआत 22 अगस्त को हुई है और इसका आखिरी दिन 25 अगस्त को है. इसी साल अप्रैल में लॉन्च के बाद iPhone SE 2020 को अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं iPhone XR को 2018 सितंबर में पेश किया गया था. आइए जानते हैं ऑफर्स के बारे में...
नए iPhone SE पर भारी छूट
सबसे पहले बात करें iPhone SE 2020 की तो सेल इसे 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये कीमत फोन के 64 जीबी वेरिएंट की है. वहीं ग्राहक इसके 128 जीबी वेरिएंट को 40,999 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट को 50,999 रुपये में घर ला सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि लॉन्चिंग के समय इन वेरिएंट की कीमत 42,500 रुपये (64GB), 47,800 रुपये (128 GB) और 58,300 रुपये (256 GB) थी. इतना ही नहीं अडिशनल ऑफर के तौर पर फोन को 13,450 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- BSNL का धमाकेदार ऑफर! फ्री में मिल रहा है 5GB डेटा, फुल टॉकटाइम भी..)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apple, Flipkart, Iphone 11, Tech news