Apple iPad Pro 2022 (Photo:Apple)
Apple ने भारत में अपडेटेड M2 चिप के साथ नया iPad Pro लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे दो साइज़ 11-इंच और 12.9-इंच के साथ पेश किया है, और ये 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी, 1टीबी और 2टीबी स्टोरेज के साथ आता है. 11-इंच वाले आईपैड प्रो की शुरुआती कीमत 81,900 रुपये है, जो कि इसके Wi-Fi मॉडल और 96,900 रुपये इसके Wi-Fi + सेलुलर मॉडल के लिए है. दूसरी तरफ 12.9-इंच वाले iPad Pro की शुरुआती कीमत 1,12,900 रुपये है, जो कि इसके Wi-Fi मॉडल के लिए है, और 1,27,900 रुपये इसके Wi-Fi + Cellular मॉडल के लिए है.
ग्राहक इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे फिनिश में घर ला सकते हैं. ऐपल ने ऐलान किया है कि नए आईपैड प्रो का ऑर्डर लॉन्च के बाद से ही शुरू हो गया है, और 26 अक्टूबर से ये स्टोर में उपलब्ध होगा. इसके अलावा Apple पेंसिल (दूसरी पीढ़ी), 11,900 रुपये में अलग से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी.
नया iPad Pro Apple पेंसिल हॉवर एक्सपीरिएंस और वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में..
पहले से इतना तेज़ है नया चिपसेट
नया M2 चिपसेट Apple iPad Pro को पावर देता है. IPad Pro पर M2 में 8-कोर CPU है, जिसके बारे में Apple का दावा है कि यह M1 की तुलना में 15 प्रतिशत तक तेज है. 10-कोर GPU वेरिएंट 35% तक तेज ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देने का वादा करता है.
(ये भी पढ़ें- 5G: इन तरीकों से आपके फोन में मिलेगा 5G नेटवर्क, ये 2 गलतियां पड़ सकती है भारी…)
M2 चिप में 100GB/s की यूनीफाइड मेमोरी बैंडविड्थ भी है, जो कि M1 से 50% ज़्यादा और मल्टीटास्किंग के लिए 16GB तक की तेज यूनीफाइड मेमोरी का सपोर्ट करती है. Prores वीडियो कैप्चर को एनेबल करने के लिए नए M2 को नए कैमरों के साथ पेयर किया जाएगा. Apple ने ये भी दावा किया कि M2 Prores फ़ुटेज को 3x तेज़ी से ट्रांसकोड करेगा.
मिलती है 5जी कनेक्टिविटी
इसके अलावा Apple ने ये भी दावा किया है कि कंटेंट क्रिएटर्स इस सिंगल डिवाइस से सिनेमा-ग्रेड वीडियो को कैप्चर, एडिट और पब्लिश कर सकते हैं. iPad Pro (2022) मॉडल बॉक्स में 20W USB टाइप-C पावर एडॉप्टर के साथ आते हैं. ये चार-स्पीकर सेटअप और पांच माइक्रोफोन से लैस हैं. दोनों मॉडल 5G कनेक्टिविटी वाले वेरिएंट में आते हैं और Apple के मुताबिक यूएस में यूजर्स के पास mmWave 5G सपोर्ट होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apple, Iphone, Tech news
PHOTOS: अमेरिका में रिकॉर्डतोड़ ठंड से हालात खराब, -78 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा, कई जगह बिजली गुल
Photos: ₹7 लाख तक का टैक्स गणित समझ लिया? अब बिलकुल सरल तरीके से जानिए उससे ज्यादा वेतन पर कितना देना है कर
हूबहू ऐश्वर्या राय जैसी दिखती हैं ये ईरानी मॉडल, लगती हैं बिछड़ी बहनें, दुनियाभर में हैं खूबसूरती के चर्चे