Phone 13 सीरीज में 4 मॉडल- iPhone 13, iPhone 13 मिनी, iPhone 13 प्रो और iPhone 13 प्रो मैक्स शामिल हैं.
ऐपल ने आईफोन 13 सीरीज़ (Apple iphone 13 series) को ऑफिशियल तौर पर 14 सितंबर को लॉन्च किया है, और इसरी पहली सेल 17 सितंबर से शुरू हुई है. ऑफिशियल प्री-सेल से पहले अलग-अलग ऑफिशियल सेल्स आउटलेट पर इन डिवाइस के लिए लाखों अपॉन्टमेंट आईं. अपॉन्टमेंट और प्री-सेल्स डेटा से पता चला है कि आईफोन 13 सीरीज़ का पिंक वर्जन काफी पॉपुलर हो रहा है. गिज़चाइना पर छपी खबर से पता चला है कि चीन की ऑफिशियल Tmall प्लैटफॉर्म की हाल ही रिपोर्ट से मालूम हुआ है फोन का पिंक मॉडल 3 मिनट से भी कम समय में ‘Sold Out’ हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक आईफोन 13 सीरीज़ लॉन्चिंग के बाद इसका पिंक कलर वर्जन भी इंटरनेट पर एक चर्चा का विषय बना रहा है, और लोगों के बीच इसे लेकर काफी क्रेज़ देखने को मिला.
iPhone 13 तीन स्टोरेज आप्शन में उपलब्ध होगा. फोन के 128GB की कीमत 79,900 रुपये है. भारत में iPhone 13 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और वहीं, इसके 512GB वेरिएंट को 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
iPhone 13 पांच कलर पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड में उपलब्ध होगा. भारत में इनकी बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी.
iPhone 13 Mini की कीमत
भारत में iPhone 13 mini की कीमत 128GB के बेस स्टोरेट ऑप्शन के लिए 69,900 रुपये से शुरू होती हैं. इसके 256GB की कीमत 79,900 रुपये और 512GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 99,900 रुपये होगी. ये कॉम्पैक्ट iPhone पांच कलर पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड में उपलब्ध होगा. भारत में iPhone 13 mini की बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी.
(ये भी पढ़ें- काफी सस्ता मिल रहा है Samsung का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB RAM)
भारत में iPhone 13 Pro Max की कीमत 128GB के बेस स्टोरेट ऑप्शन के लिए 1,29,900 रुपये से शुरू होती है. इसके 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे. इनकी कीमत क्रमश: 139900 रुपये, 159900 रुपये और 179900 रुपये होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|