प्रतीकात्मक तस्वीर. Photo: shutterstock.
Apple iPhone 14 को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है, और अब इसकी लॉन्च डेट को लेकर जानकारी मिली है. टिप्स्टर LeaksApplePro ने iDrop News के तहत एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि आईफोन 14 सीरीज़ को 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि टिप्स्टर ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि इस फोन को ऑनलाइन या ऑफलाइन द्वारा पेश किया जाएगा, लेकिन ये ज़रूर बताया है कि इवेंट में एयरपॉड प्रो 2 और ऐपल वॉच को भी लॉन्च किया जाएगा.
बता दें कि कंपनी 6 जून को WWDC 2022 आयोजित करने जा रही है. माना जा रहा है कि ऐपल अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में iOS 16, iPadOS का नया वर्जन, MacOS, iPadOS को पेश कर सकती है.
iPhone 14 सीरीज़ में भी कंपनी के पिछले दो सीरीज़ की तरह चार मॉडल होंगे, जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हो सकते हैं. लेकिन उम्मीद है कि Apple मिनी मॉडल को हटा देगा, और इस साल खरीदारों के लिए इसे मैक्स वेरिएंट पेश करेगा. इसका मतलब ये हुआ कि इसका वैनिला आईफोन 14 बाजार में बेस वेरिएंट के रूप में पेश किया जाएगा.
लीक रिपोर्ट से ये भी हिंट मिला है कि iPhone 14 Max A15 बायोनिक चिपसेट से लैस होगा, और साथ ही इसमें iPhone 13 लाइनअप की तरह हार्डवेयर मौजूद होगा.
[mobileID=”rpluxluavdA” mobileBrand=”Apple” mobileName=”Apple iPhone 13 Pro Max (256GB)” mobileDisplay=”quickView”]
कीमत भी हो चुकी है लीक
इसके अलावा हाल ही में एक टिप्स्टर ने बताया था कि आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 899 डॉलर होगी, जो कि भारतीय कीमत में 70,000 रुपये हो जाती है. भारत में इस फोन की कीमत थोड़ी ज़्यादा हो सकती है, जिसकी हाई इम्पोर्ट ड्यूटी और GST है. आईफोन 13 की मौजूदा कीमत 69,900 है. कहा जा रहा है कि आईफोन 14 ग्लोबली मैक्स से थोड़ा सस्ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apple, Iphone, Tech news