होम /न्यूज /तकनीक /ये हैं Apple के सबसे महंगे iPhones, करीब 2 लाख तक पहुंच गई कीमत! जानें कब शुरू होगी सेल

ये हैं Apple के सबसे महंगे iPhones, करीब 2 लाख तक पहुंच गई कीमत! जानें कब शुरू होगी सेल

फोटो: iphone 14 Pro/ Apple.

फोटो: iphone 14 Pro/ Apple.

Apple के नए सीरीज़ के दो आईफोन के दाम लोगों के होश उड़ा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सीरीज़ के दो आईफोन की कीमत काफी ज़् ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

ऐपल के सबसे महंगे फोन- Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max है.
Apple iPhone 14 Pro (1TB) मॉडल की कीमत 1,79,900 रुपये रखी गई है.
Apple iPhone 14 Pro Max (1TB) मॉडल की कीमत 1,89,900 रुपये रखी गई है.

ऐपल फैंस का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है. कंपनी ने इवेंट में आईफोन 14 सीरीज़ के 4 मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max पेश किए हैं. आईफोन हमेशा से अपनी कीमत को लेकर चर्चा में रहा है, और अब नए सीरीज़ के दो आईफोन के दाम भी लोगों के होश उड़ा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सीरीज़ के दो आईफोन की कीमत काफी ज़्यादा रखी गई है. यहां हम बात कर रहे हैं सीरीज़ के सबसे महंगे आईफोन- Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की.

नए iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max 128GB, 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज के साथ आते हैं. कीमत की बात करें तो Apple iPhone 14 Pro (128GB) मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये, Apple iPhone 14 Pro (256 GB) की कीमत 1,39,900 रुपये, Apple iPhone 14 Pro (512 GB) स्टोरेज की कीमत 1,59,900 रुपये और आखिर में Apple iPhone 14 Pro (1TB) मॉडल की कीमत 1,79,900 रुपये रखी गई है.

(ये भी पढ़ें-Apple Watch Ultra पहनकर स्कूबा डाइविंग भी कर सकते हैं आप; 89,900 रुपये है इसकी कीमत)

दूसरी तरफ Apple iPhone 14 Pro Max (128GB) स्टोरेज की कीमत 1,39,900 रुपये रखी गई है. इसके अलावा Apple iPhone 14 Pro Max(256GB) की कीमत 1,49,900 रुपये, Apple iPhone 14 Pro Max (512GB) की कीमत 1,69,900 रुपये और Apple iPhone 14 Pro Max (1TB) मॉडल की कीमत 1,89,900 रुपये रखी गई है.

4 कलर में आते हैं iPhone 14 Pro सीरीज़ के फोन
आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स चार कलर में उपलब्ध होंगे- डीप पर्पल, सिल्वर, गोल्ड और स्पेस ब्लैक. ये फोन प्री-ऑर्डर के लिए 9 सितंबर से पेश किए जाएंगे और यह 16 सितंबर से उपलब्ध कराए जाएंगे.

इन दोनों फ्लैगशिप डिवाइस में नए पिल-शेप नॉच दिया गया है, जो कि नोटिफिकेशन के हिसाब से साइज़ बदल लेता है. ऐपल ने इसे डायनेमिक आइलैंड कहा है. मौजूदा समय में काफी यूनीक फीचर है, जो अभी तक किसी भी स्मार्टफोन पर नहीं देखा गया है.

मिलेगा स्टेनलेस स्टील डिज़ाइन
iPhone 14 प्रो सीरीज़ में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले दिया गया है और ये लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट से लैस है. इसमें सैटेलाइट और क्रैश डिटेक्शन के जरिए इमरजेंसी एसओएस भी है. इस सीरीज़ में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जिसमें क्वाड-पिक्सेल सेंसर और फोटोनिक इंजन है.

ऐपल iPhone 14 Pro (6.1-इंच) और iPhone 14 Pro Max (6.7-इंच) में स्टेनलेस स्टील और टेक्सचर्ड मैट ग्लास डिज़ाइन है. दोनों मॉडल में प्रो-मोशन के साथ एक नया सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले शामिल है. iPhone 14 सीरीज़ को लेटेस्ट iOS 16 सॉफ़्टवेयर अपडेट मिलेगा और यूज़र्स Apple फिटनेस + मेंबरशिप प्राप्त करने के एलिजिबल होंगे, भले ही उनके पास Apple वॉच हो या न हो.

Tags: Apple, Iphone, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें