होम /न्यूज /तकनीक /जेब खाली फिर भी खरीद सकते हैं नया iPhone, कंपनी ने पहली बार शुरू की सर्विस, कैसे उठाएं फायदा?

जेब खाली फिर भी खरीद सकते हैं नया iPhone, कंपनी ने पहली बार शुरू की सर्विस, कैसे उठाएं फायदा?

ऐपल ने  ‘Buy Now, Pay Later’  सर्विस की टेस्टिंग की

ऐपल ने ‘Buy Now, Pay Later’ सर्विस की टेस्टिंग की

ऐपल जल्द ही ‘Buy Now, Pay Later’ सर्विस लेकर आएगी. कंपनी ने इसकी इंटरनल टेस्टिंग की है. इस सर्विस की मदद से दुकानदार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऐपल ने ‘Buy Now, Pay Later’ सर्विस शुरू की है.
यह सेवा एक नए फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म पर चलेगी.
Apple ने इसे इन-हाउस पहल के लिए डिजाइन किया है.

नई दिल्ली. ऐपल इंक ने अपनी आगामी ‘Buy Now, Pay Later’ सर्विस की इंटरनल टेस्टिंग की है. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक इस सर्विस का नाम ऐपल पे लेटर है. इस हफ्ते कंपनी ने अपने रिटेल स्टाफ से संपर्क किया है और उन्हें सर्विस का एक टेस्टिंग वर्जन पेश किया है. यह सर्विस दुकानदारों को किस्तों की पेमेंट को स्पलिट करने की अनुमति देगी. इस सर्विस के आ जाने के बाद ग्राहक महंगे आईफोन भी आराम से खरीद सकेंगे और पेमेंट किश्तों में कर सकेंगे.

इससे पहले कंपनी ने पहले कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए भी एक परीक्षण शुरू किया था. ऐपल पे लेटर को पिछले साल जून में अनाउंस किया गया था और पिछले सितंबर को आईओएस 16 के साथ रिलीज करने की योजना बनाई गई थी.

हालांकि, तकनीकी चुनौतियों के कारण सर्विस शुरू नहीं हो सकी. अब यह सेवा 2023 में शुरू हो सकती है. ब्लूमबर्ग के मुतााबिक यह सेवा एक नए फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म पर चलेगी, जिसे Apple ने इन-हाउस पहल के लिए डिजाइन किया है.

 रोलआउट रणनीति का इस्तेमाल
ऐसा कहा जा रहा है कि यह सेवा ऐपल को तेजी से बढ़ते वित्तीय बाजार में ले जाएगी. कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की तरह की ही इस बार भी रोलआउट रणनीति का इस्तेमाल किया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में इसने सार्वजनिक शुरुआत से लगभग एक महीने पहले रिटेल कर्मचारियों को Apple कार्ड क्रेडिट कार्ड पेश किया था.

यह भी पढ़ें- खाए हुए सेब जैसा क्यों है Apple कंपनी का लोगो? नहीं जानते होंगे ये खास कारण

बड़े पेमेंट को करेगा स्पलिट
टेक दिग्गज गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक के साथ काम करते हुए ऐपल पे मंथली इंस्टॉलमेंट्स सर्विस का एक वर्जन विकसित कर रहा है, जो ब्याज के साथ कई महीनों में बड़े लेन-देन को स्पलिट करेगा. फिलहाल इसकी घोषणा नहीं की गई है.

LLC कंपनी की स्थापना
ऐपल पे लेटर लॉन्च करने के लिए आईफोन निर्माता ने ऐपल फाइनेंसिंग LLC नामक सहायक कंपनी की स्थापना की है. यह क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी के पार्टनर्स को उधार को हैंडल करनी की अनुमति देता है. बता दें कि Apple के यूएस में लगभग 270 स्टोर हैं और देश भर में 80,000 से अधिक कर्मचारी हैं, जिससे कंपनी को बड़ी आबादी के साथ सुविधा का तेजी से टेस्टिंग करने में मदद मिलती है.

Tags: Apple, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें