होम /न्यूज /तकनीक /Amazon दे रहा है आपको ₹15,000 जीतने का मौका, बेहद आसान है तरीका

Amazon दे रहा है आपको ₹15,000 जीतने का मौका, बेहद आसान है तरीका

क्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.

क्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.

Amazon App Quiz 13, 2022: हम यहां आज के अमेजन ऐप क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं, जिससे आप ...अधिक पढ़ें

Amazon App Quiz June 13, 2022. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन आज यानी 13 जून, 2022 को इनाम जीतने का मौका दे रहा है. अमेजन से आज आप 15 हजार रुपये जीत सकते हैं. ये इनाम आपके अमेजन पे बैलेंस (Amazon Pay Balance) में दिया जाएगा. दरअसल, अमेजन पर हर रोज क्विज का आयोजन किया जाता है. इसके जरिए कंपनी यूजर्स को इनाम जीतने का मौका देती है. हर रोज इनाम की राशि अलग-अलग होती है. आज इनाम की राशि 15 हजार रुपये है. इस क्विज को खेलने के लिए आपके मोबाइल में अमेजन ऐप होना चाहिए.

सामान्य ज्ञान पर आधारित होती है क्विज

क्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं. इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं. इसलिए जाइए खेलिए और अमेजन पे बैलेंस के रूप में 15 हजार रुपये जीतिए.

ये भी पढ़ें- काफी सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, 8 हजार रुपये से भी कम है कीमत

1. सवाल- At the French Open, who became the youngest Grand Slam women’s singles finalist in 18 years?

जवाब- Coco Gauff

2. सवाल- The name of the Akshay Kumar starrer ‘Prithviraj’ now has been changed to what?

जवाब- Samrat Prithviraj

3. सवाल- Mount Etna which erupted recently, is located in which country?

जवाब- Italy

4. सवाल- Identify this yogasana.

जवाब- Trikonasana

5. सवाल- This is the flag of which country?

जवाब- Sweden

Tags: Amazon, Amazon pay, Quiz

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें