Amazon App Quiz May 13, 2022. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) आज यानी 30 अप्रैल 2022 को इनाम जीतने का मौका दे रहा है. अमेजन से आज आप 40 हजार रुपये जीत सकते हैं. ये इनाम आपके अमेजन पे बैलेंस (Amazon Pay Balance) में दिया जाएगा. दरअसल, अमेजन पर हर रोज क्विज का आयोजन किया जाता है. इसके जरिए कंपनी यूजर्स को इनाम जीतने का मौका देती है. हर रोज इनाम की राशि अलग-अलग होती है. आज इनाम की राशि 40 हजार रुपये है. इस क्विज को खेलने के लिए आपके मोबाइल में अमेजन ऐप होना चाहिए.
सामान्य ज्ञान पर आधारित होती है क्विज
क्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं. इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं. इसलिए जाइए खेलिए और अमेजन पे बैलेंस के रूप में 40 हजार रुपये जीतिए.
ये भी पढ़ें- Google Map में आए कई खास फीचर्स, इस्तेमाल करना पहले से ज्यादा हो जाएगा आसान…
सवाल 1 – Joshua Da Silva was the Man of the Match as West Indies recently beat which team in a Test match at Grenada?
जवाब – England
सवाल 2 – In 2022, Sergio Mattarella was re-elected as the president of which country?
जवाब – Italy
सवाल 3 – Giant Magellan Telescope is a project led by which country?
जवाब – USA
सवाल 4 – Which of these Disney movies that stars Emma Watson in the live version is associated with this flower?
जवाब – Beauty and the Beast
सवाल 5 – What is the name of the extentions of animal skull found on this animal’s head?
जवाब – Antlers
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon, Amazon pay, Quiz